December 25, 2024

नई दुनिया के रिपोर्टर सुरेश देवांगन की माता जी का दुखद निधन

कोरबा 7 जून । नई दुनिया के रिपोर्टर सुरेश देवांगन की माता जी श्रीमती उपासिन बाई पति साधराम देवांगन 81 वर्ष का बीती रात एक बजे आकस्मिक निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहीं थीं। उनका अंतिम संस्कार छुरी कला के मुक्ति धाम में आज सुबह 10.30 बजे किया गया। वे अपने पीछे पुत्र पुत्री व नाती पोते सहित भरा पूरा परिवार को छोड़ गई हैं।

न्यूज एक्शन परिवार की ओर से हार्दिक श्रद्धांजलि।

Spread the word