July 7, 2024
हर दिन

*सोमवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार पंद्रह अगस्त सन दो हजार बाईस*

*देश में आज -कमल दुबे*

*• राष्ट्र 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा*
 
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले, नई दिल्ली की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे
 
• तेलंगाना सरकार 15 अगस्त से 10 लाख नई आसरा पेंशन जारी करेगी, जिससे राज्य में कुल लाभार्थियों की संख्या 36 लाख हो जाएगी
 
• रेलवे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में 167 साल पुराने लोकोमोटिव, दुनिया के सबसे पुराने काम करने वाले भाप इंजन की विरासत दौड़ आयोजित करेगा।
 
• चेन्नई में चेन्नई एग्मोर और कोडंबक्कम रेलवे स्टेशनों के बीच चलने के लिए EIR-21 द्वारा एक विरासत विशेष सेवा
 
• कर्नाटक राजस्व विभाग चामराजपेट ईदगाह मैदान, बेंगलुरु में तिरंगा फहराएगा
 
• बीएमटीसी सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को प्रोत्साहित करने के अपने मिशन के एक भाग के रूप में बेंगलुरू में सुबह 12 बजे से 12 बजे तक मुफ्त बस सेवा की पेशकश करेगा
 
• कालीकट विश्वविद्यालय 15 अगस्त को इंटरनेट रेडियो लॉन्च करेगा
 
• विश्व साइबर सुरक्षा शिखर सम्मेलन का 17वां संस्करण 15-16 अगस्त को अम्मान के रिट्ज-कार्लटन में आयोजित किया जाएगा
 
• संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाले एशिया कप के टिकटों की बिक्री 15 अगस्त से शुरू होगी
 
• बांग्लादेश राष्ट्रीय शोक दिवस मनाएगा
 
• श्री अरबिंदो की जयंती.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word