मिस छत्तीसगढ़ जिज्ञासा श्रीवास्तव रहीं विजेता
कोरबा। केटीजी क्लब कटघोरा के तत्वावधान में छ.ग. नेक्स्ट सुपर स्टार मॉडलिंग और डांसिंग सीजन टू का ग्रांड फिनाले अग्रसेन भवन कटघोरा में आयोजित हुआ। इसमें मिस छग की विनर जिज्ञासा श्रीवास्तव विजेता रहीं व प्रियांशी ठाकुर उपविजेता रहीं। मिस्टर छग के गीतेश विजेता और गौरव उप विजेता रहे। वहीं मिसेस छग में अंशु गुप्ता प्रथम और स्वाति सिंह द्वितीय स्थान पर रहीं जबकि किड्स में अंशा गर्ग प्रथम और शिवांश दूसरे स्थान पर रहे।
डांस प्रतियोगिता में जूनियर सोलो में यश शर्मा प्रथम, रियांश उप विजेता रहे। वहीं सीनियर सोलो डांस में आकाश प्रथम और भोलू विश्वकर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। समूह डांस में एमजे ग्रुप को विजेता और द विपंस को उपविजेता घोषित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम मॉडलिंग के दो दिवस ग्रूमिंग के लिए हुकुम देव मिस्टर छग ग्लैमर व राखी मंडल मिस भिलाई ने अपना सहयोग दिया। वहीं प्रियंका शर्मा इस पूरे के शो की शो स्टॉपर के रूप में भूमिका निभाई। मॉडलिंग जज के रूप में डिंपल ठाकुर मिस कोरबा, जया रेड्डी मिसेज एसिया और अहमद कुरेशी मोस्ट स्टाइलिश मैन ऑफ इंडिया ने अपना योगदान दिया। डांस को जज करने के लिए सुपर जज के रूप में कोलंबस रियालटी शो कोरियोग्राफर उपस्थित रहे। विनोद देव, फाल्गुनी देव, पंकज, गोविंद ने सहयोग प्रदान किया। इस बड़े शो के स्तर का पता उसमे शिरकत करने वाले गेस्ट से पता चलता है। वीवीआईपी गेस्ट के रूप में सुंदरानी फिल्म प्रोडक्शन के ऑनर मोहन सुंदरानी मंचासीन रहे।