November 22, 2024

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, दो आरोपी आये पुलिस गिरफ्त में

जगदलपुर 20 अक्टूबर। एनएमडीसी स्टील प्लांट में एक और धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है, मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू ने बताया कि प्रार्थिया यास्मीन जो कि भानपुरी की निवासी है थाने आ कर यह रिपोर्ट दर्ज कराई की संजय डोनाल्ड और नरेंद चौधरी ने यास्मीन और उसकी भांजी को 3 साल पहले एनएमडीसी में नौकरी लगवाने के नाम पर 9,00,000( नौ लाख) लाख रुपए लिए थे, इसी प्रकार और भी 11 लोगों से जो कि बस्तर के आस पास एवं जगदलपुर के रहने वाले हैं एनएमडीसी स्टील प्लांट में नौकरी लगवाने के नाम पर 42,50,000 (बयालीस लाख पचास हज़ार) रुपये लिए हैं इन्ही शिकायतों के चलते पुलिस अधीक्षक दीपक झा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में एवं सायबर सेल टीम द्वारा फरार आरोपियों की तलाश में जुट गए, जैसे ही आरोपियों की लोकेशन का पता चला पुलिस ने सोमवार को मौके पर पहुंच कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा।

पूछताछ में दोनों आरोपि 1. नरेंद चौधरी उम्र 41 वर्ष, निवासी बंगाली केम्प बचेली, 2. संजय दयाल निवासी पुराना मार्केट यार्ड नम्बर 10 दवेली जिला दंतेवाड़ा ने अपना अपराध स्वीकार किया. दोनों के पास से 7,50,000 (सात लाख पचास हज़ार) नकद स्कोर्पियो, प्रिंटर, अलग अलग बैंकों की पासबूम चेकबुक बरामद कर धारा 420, 120 (बी) 467, 468, 471 पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Spread the word