December 22, 2024

साइकिल सवार को रौंदकर ट्रेलर चालक फरार

कोरबा। जिले के हरदीबाजार क्षेत्र में हुए हादसे में एक साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मुख्य मार्ग पर ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एटी 2903 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग काफी संख्या में मौके पर पहुंच गए और विरोध दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि मृतक टीकाराम पटेल (52) माध्यमिक शाला बम्हनीकोना में चपरासी के पद पर पदस्थ था। स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह साइकिल से अपने घर हरदीबाजार जा रहा था। इसी दौरान मुख्य मार्ग पर ट्रेलर चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर हरदीबाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं स्कूल के शिक्षक थाना पहुंच गए हैं।

Spread the word