पुलिस खुद सुरक्षित नही, जनसुरक्षा पर सवाल
न्यूज एक्शन । वैसे तो खाकी पर जनसुरक्षा का जिम्मा है। लेकिन कोरबा जिला में उल्टी गंगा बह रही है। खाकी वाले खुद अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रहे है। ऐसे में खाकी द्वारा जनसुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है। यह मामला दर्री थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जहां करील बेचने वाले मां बेटा ने दर्री थाना में पदस्थ आरक्षक की जमकर पिटाई कर दी। आरक्षक ने मामले की रिपोर्ट दर्री थाना में दर्ज कराई है। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी मां-बेटे के खिलाफ अपराध क्रमांक 226 /18 धारा 294, 353, 323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दर्री थाना में पदस्थ आरक्षक मुकेश कुमार मार्बल पिता जगन्नाथ प्रसाद मार्बल थाना प्रभारी के मौखिक आदेश पर दर्री गणेश पंडाल की तरफ गया था। जहां दर्री हटरी में करील बेच रहे संतोष कुमार साहू पर उसकी नजर पड़ गई। उसने प्रतिबंधित करील न बेचने की हिदायत दी। जिससे संतोष कुमार व मौके पर मौजूद उसकी मां ने आरक्षक मुकेश से वाद-विवाद शुरू कर दिया।
अवैध शराब विक्रेताओं को पुलिस पकड़ती नहीं है और उन्हें परेशान कर रही है, कहकर मां-बेटे ने आरक्षक से झूमाझटकी शुरू कर दी। जिससे आरक्षक की वर्दी फट गई और उसे चोट आई है। उसने मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद मामले की रिपोर्ट दर्री थाना में दर्ज करा दी गई है।