November 22, 2024

अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने दबोचा – पुलिस को मिली महत्वपूर्ण कामयाबी


कोरबा। विगत 21 सितंबर की शाम लगभग 6:30 बजे सराफा व्यवसायी के पुत्र का दो अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने मोबाइल से फोन कर फिरौती की मांग की थी। जिसकी सूचना बच्चे के चाचा द्वारा पुलिस को मिली थी। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव के निर्देशन में सभी जगहों पर नाकाबंदी व लगातार पेट्रोलिंग कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। अब पुलिस ने बालक का अपहरण करने वाले अपहरणकर्ताओं को पकडऩे में भी महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। बच्चे के सकुशल मिलने के पश्चात पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन पर नगर पुलिस अधीक्षक मयंक तिवारी के नेतृत्व में अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीम बनाकर टेक्निकल टीम द्वारा अलग अलग चिन्हांकित जगहों पर उनकी पतासाजी की जा रही थी। इसी दरम्यान एनटीपीसी कृष्णा विहार निवासी एक विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक को संदेह के आधार पर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिससे पूछताछ के दौरान राहुल काड़े पिता स्व. बेकट काड़े निवासी डोंंगरगढ़ के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण करना बताया गया। राहुल काड़े के कब्जे से तीन लाख 36 हजार रुपए नगद एवं एक आईफोन मोबाइल तथा लैपटॉप बरामद किया गया है। अपहरणकर्ताओं को पकडऩे के लिए कोरबा पुलिस की एक टीम को बिलासपुर, रायपुर रवाना किया गया था। राहुल काड़े को पकडऩे बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं डोंगरगढ़ में टेक्निकल टीम द्वारा चिन्हांकित किए गए जगहों पर दबिश दी गई। अंतत: कोरबा पुलिस को अपहरणकर्ता को पकडऩे में सफलता मिल गई। डोंंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक लॉज में दबिश देकर राहुल काड़े को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले को सुलझाने में कोतवाली निरीक्षक रघुनंदन प्रसाद शर्मा, उप निरीक्षक नवीन बोरकर, उप निरीक्षक अनिल अग्रवाल, सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word