November 22, 2024

श्रमिक संगठनों के सदस्यों का सत्यापन कार्य शुरू, गहमा-गहमी का माहौल

कोरबा 1 दिसम्बर। एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट में श्रमिक संगठनों के सदस्यों का सत्यापन कार्य आज से शुरू हो गया है। गेवरा परियोजना एशिया का सबसे बड़ा खदान माना जाता है। यहां सबसे अधिक कामगार काम करते हैं। एचएमएस का वर्चस्व होने के कारण अन्य श्रमिक संगठन भी आगे आने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। एचएमएस के नेता रेशमलाल यादव व बीकेकेएमएस के संजय शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता कार्यालय में पहुंच गए थे। जिसके चलते गहमा गहमी का माहौल बन गया था।
ज्ञातव्य है कि एसईसीएल में 5 श्रमिक संगठन कार्यरत है। केएसएस द्वारा घरों में जाकर सदस्य बनाए जाते है। जबकि चार अन्य श्रमिक संगठनों का चेकअप सिस्टम जारी है। चारो संगठन एक दूसरे संगठन के सदस्यों का नाम अपने-अपने सूची में डाल देते हैं। जिसके लिए प्रबंधन द्वारा सत्यापन कार्य कराया जाता है। गेवरा एरिया में एचएमएस का वर्चस्व है। जिसे देखते हुए एसकेएमएस, बीकेकेएमएस व एसईकेएमसी द्वारा अलग-अलग रणनीति तैयार की गई थी। एसईकेएमसी ने इस बार कांग्रेस नेता तनवीर अहमद के साथ बैठक ली थी।
जबकि बीकेकेएमएस के संजय शर्मा भी इस बार सक्रिय होकर काम कर रहे हैं। आज सुबह 10 बजे सत्यापन कार्य प्रोजेक्ट कार्यालय में शुरू हुआ। यहां पर रेशमलाल यादव, संजय शर्मा, गोपाल यादव, केएन सिन्हा, दीपक उपाध्यक्ष,
श्री अघरिया, राममदन पाल, हरिचंद पटेल आ गए थे। इनके द्वारा कामगारों से अपने-अपने पक्ष में आवेदन जमा कराये जा रहे थे। कामगारों की भारी भीड़ यहां लग गई थी और एक दूसरे संगठनों के सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रयास कर रहे थे।

Spread the word