November 22, 2024

सचिवों और रोजगार सहायकों को मिला विधायक ननकीराम कंवर का समर्थन

कोरबा 10 जनवरी। नगर के तानसेन चौक में कोरबा ब्लाक और करतला के ब्लाक मुख्यालय में धरना पर बैठे सचिवों के समर्थन में और उनकी हौसला अफजाई करने पहुंचे रामपुर विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि पंचायत सचिवों की मांग के लिए चिट्ठी लिखकर सी एम को ध्यान आकर्षण करांगे।छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामपुर विधायक भाजपा के कद्दावर वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर एवं उनके प्रतिनिधि ने सचिवों और रोजगार सहायकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर तानसेन आईटीआई चौक कोरबा में धरना स्थल पर पहुंचकर पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के मांगों को सही ठहराते हुए उनका समर्थन किया गया।

ननकीराम कंवर ने कहा कि जब मध्यप्रदेश सरकार ने पंचायत सचिवों के मांगों को पूरा कर दिया है तो उस आदेश को संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार को भी सचिवों व रोजगार सहायकों के लंबे समय से जो मांग किया जा रहा है उसे पूरा कर देना चाहिए। ननकीराम कुमार ने कहा कि पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक गांव के विकास कार्यों के लिए अहम भूमिका रखते हैं। उनके आंदोलन में चले जाने से गांव के विकास कार्यों में काफी प्रभाव पड़ा है। ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखने की बात भी कहा है। विधायक ने करतला में भी धरना स्थल पर पहुंच कर मौजूद आंदोलनकारियों को समर्थन व्यक्त किया।

Spread the word