पेंगोलिन तस्करी करते सात आरोपी पकड़े गए
कोरबा 28 जनवरी। जिले के करतला वन परिक्षेत्र अंतर्गत दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन की तस्करी का मामला सामने आया है।
याद रहे कि करतला वन परिक्षेत्र क्षेत्र में कई प्रकार के वन्य प्राणियों का बसेरा है, जिसमें से विलुप्त हो रही प्रजाति की पैंगोलिन भी शामिल है। पैंगोलिन की कुछ ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर तस्करी की जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन के साथ 7 तस्करों को पकड़ा है।
करतला वन परीक्षेत्र क्षेत्र अंतर्गत श्रीमार में पकड़े गए आरोपी पैंगोलिन का खरीदी बिक्री कर सौदा कर रहे थे। इस दौरान वन विभाग के कर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा गया। और आरोपी अपने ही जाल में फंस गए. पकड़े गए आरोपी नीरा सिह, तिलाई डभरा, अवध राम, पीढिया, कपि केतन बांधापाली, ईश्वर टर्की पतरापाली, महात्मा सिह, गोर लाल मंझवार, बजरंग दास रजगमार के रहने वाले है।
कोरबा डीएफओ वेंकटचेलम ने बताया कि पैंगोलिन विलिप्त प्रजाति का है, जो तस्कर खरीदी बिक्री कर तस्करी करने लगे थे। सभी आरोपी पकड़े गए हैं। उनसे कडी पूछताछ की जा रही है. उनके कब्जे से 7 मोबाइल, 3 बाइक जब्त किया गया है। आपको बता दें कि कोरबा जिला बिहड जंगली क्षेत्र होने की वजह से जंगल मे विलुप्त प्रजातियों का जानवर देखने को मिलता रहता है।