November 23, 2024

मीडिया वाहन में शराब की तस्करी

मीडिया वाहन में शराब की तस्करी
news action – सोमनी पुलिस की टीम ने दो शराब तस्करों को पकड़ा है। जो मीडिया हाउस के लग्जरी कार में 1 लाख 48 हजार रुपए कीमत की 33 पेटी शराब लादकर एमपी से भिलाई ले जा रहे थे। तस्करों ने गाड़ी में नीली बत्ती भी लगा रखी थी। पुलिस को पूर्व में ही मुखबिर से सूचना मिल गई थी, जिसके चलते कार को रोककर जांच की गई।

तड़के 3 बजे सोमनी पुलिस की टीम ठाकुरटोला प्लाजा के पास नाकेबंदी थी। तभी कार क्रमांक एमपी 09 सीआर 8091 को रोका गया। सूचना के मुताबिक कार के भीतर जांच की गई, जिसमें बालाघाट की 33 पेटी अंग्रेजी शराब लदी हुई थी। पुलिस ने कार चालक भिलाई कैंप 1 निवासी हेमनाथ साहू (27) और खुर्सीपार विजय सहारे (23) तत्काल गिरफ्तार किया। दोनों ही युवक को पुलिस थाने ले गई। जहां पूछताछ में उन्होंने शराब की खेप बालाघाट से लेकर आने और भिलाई ले जाने की बात स्वीकारी। कार का रजिस्ट्रेशन एक अखबार के नाम है। अब पुलिस कार के एलाटमेंट अौर इसके इस्तेमाल करने वाले की पतासाजी कर रही है। पुलिस को आशंका है कि वीआईपी ढंग से शराब की तस्करी लंबे समय से की जा रही थी।

तस्करी में इस्तेमाल किया है, पुलिस जानकारी जुटाएगी। कार का रजिस्ट्रेशन इंदौर का है। वहीं संबंधित मीडिया हाउस का कार्यालय छग के रायपुर में भी मौजूद है। इसी मीडिया कंपनी के कर्मचारी फायदे के लिए कंपनी की कार में शराब की तस्करी करा रहे हैं। हालांकि जांच के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
मीडिया कंपनी का नाम
शराब तस्करी की सूचना पर ठाकुरटोला प्लाजा के पास घेराबंदी कर कार को रोका गया। जांच में कार से 33 पेटी शराब बरामद के साथ दो आरोपियों को पकड़ा गया है। कार का रजिस्ट्रेशन एक मीडिया कंपनी के नाम पर है, कार से नीली बत्ती भी जब्त की गई है। आगे जांच की जा रही है।

Spread the word