November 22, 2024

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कनकी में सुविधाओं का अभाव

कोरबा। जिले के साथ पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रसिद्ध धार्मिक तथा तीर्थ स्थल हसदेव नदी के तट पर बसे प्रमुख पुरातात्विक स्थल में से एक कनकी गाँव जहाँ भगवान कनकेश्वर भोले नाथ ,चकेश्वर भोले नाथ का स्वयं भू प्राकृतिक लिंग है। यही वजह है कि आज भी कनकेश्वर धाम में विशेष कर श्रावण पर्व पर सैकड़ों की तादाद में पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है।मगर प्रशासन की बेरूखी से यहां मूलभूत सुविधाओं का हाल बेहाल है। सड़क पर बड़े गड्ढे हैं जिससे पर्यटकों व श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है । इससे क्षेत्र की एक दर्जन पंचायतों के निवासी भी परेशान हैं। मुख्य सड़क से लेकर कनकेश्वर धाम कनकी जाते हुए सड़क की बुरी हालत है। इस सड़क से कनकी, सरईहानार, जोगीपाली, डोंगरा, दमखांचा, केराकछार समेत आसपास की अनेक पंचायतों की आबादी आवागमन करती है। रोजाना इस सड़क पर स्कूल बसें चलती हैं। सड़क की खराब दशा से वाहन चालकों समेत आसपास के लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की धूल सीधे लोगों के घरों में पहुंचती है। बात सड़क की हो या सुरक्षा की हो या पीने के पानी की हो या बैठने की हो, सभी मूलभूत सुविधाएं कनकेश्वर धाम कनकी में बदहाल हैं। जबकि शासन और जिला प्रशासन जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के साथ सुविधाएं बढ़ाने का दावा करते रहे हैं। इसकी जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है। हालांकि ग्राम स्तरपर ग्रामीण युवक युवसंगठन सेवा समिति बनाकर श्रद्धालुओं को सुविधा पहुंचाने के कोशिश करते हैं। मगर शासन प्रशासन की अनदेखी से विकास रूका हुआ है।

Spread the word