November 22, 2024

आप हो जाएं सावधान, अश्लील वीडियो बना कर साइबर ठग कर रहे ब्लैकमेलिंग

रायपुर 31 मार्च। अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग की घटनाएं बढ़ रही है, लेकिन पुलिस में रिपोर्ट कम हो रही है। अंजानफ्रेंड रिक्वेस्ट से सावधान रहना है हमे। एक लड़की का फेस बुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट आता है और फेस बुक में दोस्ती के बाद लड़की कुछ दिन आपस मे बात करती है। मोबाइल नम्बर से आपस मे चैटिंग होने लगती है। आपको अपने आकर्षक फोटोग्राफ्स भेजेगीl एक दिन उस लड़की द्वारा अचानक न्यूड वीडियो काल किया जाएगा और वीडियो में अश्लील हरकत किया जाएगा। ऐसा करने के लिए आपको भी उकसाया जाएगा। इसी दौरान उसके द्वारा सारी वीडिओ रिकॉर्ड कर ली जाएगी। फिर उसके द्वारा आपको फ़ोन करके ब्लैकमेल किया जाएगा। आपसे पैसों की मांग की जाएगी। पैसे नही देने पर वीडिओ वायरल करके सोसाइटी में आपकी छवि खराब करने की बात कही जाएगी। कुछ दिनों बाद लड़को का भी फ़ोन आना शुरू हो जाएगा और पैसे ट्रांसफर करने को कहेंगे। नही करने पर गाली गलौच करेंगे और अगर 10 मिनट में पैसे ट्रान्सफर नही किये तो वेडिओ यू ट्यूब में अपलोड करने की धमकी देगे।

दोस्तों यह एक प्रकार की साइबर बुलिंग है। इस प्रकार का साइबर क्राइम एक गैंग द्वारा मिलकर किया जाता है।कभी कभी बदनामी के भय से लोग आत्महत्या करने के बारे में भी सोचने लगते है। क्योंकि उनको घटना सही लगता है।

*क्या करें*

👉फेसबुक पर अनजान लोगों के फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट न करें। और न ही उनको अपना नंबर साझा करें।
👉घटना अगर हो गई हो तो घबराए नही, साइबर ठग केवल पैसे के लिए ऐसी घटना को अंजाम देते है और अगर वेडिओ किसी साइट पर अपलोड हो जाती है तो तत्काल उस लिंक को ब्लॉक भी किया जा सकता है।
👉ऐसे धमकी भरे काल आने की स्थिति में तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सेल में शिकायत करें।

सावधान रहें सुरक्षित रहें।

Spread the word