November 21, 2024

एक ट्रेलर से 25 लाख रुपये का गांजा बरामद, छत्तीसगढ़ के गांजे की भारी डिमांड

कांकेर 1 अप्रेल। छत्तीसगढ़ के गांजे के दूसरे राज्यो मे भारी डिमांड के चलते यहां गांजे की तस्करी जोरो पर है. प्रदेश से गांजा राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा हैं.
ऐसे ही एक मामले में गत दिवस गांजा तस्कर को पकड़ने में पुलिस सफलता मिली हैं।

बताया जा रहा हैं कि की तस्करी के लिए ट्रेलर में कई जगहों पर बने गुप्त चैंबर से 25 लाख रूपए का गांजा बरामद कर पुलिस ने ड्राइवर व कंडेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन उनसे अब तक कुछ ज्यादा जानकारी उगलवा नहीं सकी है। अब तक की पूछताछ में गांजा जगदलपुर से राजस्थान ले जाने की जानकारी सामने आई है।

पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। कांकेर पुलिस को 29 मार्च की सुबह सूचना मिली कि एक ट्रेलर वाहन में गांजा की सप्लाई की जा रही है। ट्रेलर कांकेर शहर से होते हुए रायपुर की ओर जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस नांदनमारा पुल में चेकपोस्ट लगा वाहनों की जांच करने लगी।

मुखबिर के बताए अनुसार हुलिए वाली ट्रेलर वहां पहुंची तो पुलिस उसे रोक जांच पड़ताल की। पहले तो ट्रेलर क्रमांक आर जे 09 जीए 2295 के केबीन व ट्रेलर के डाले की जांच की गई लेकिन उसमें गांजा नहीं मिला। इसके बाद बारी बारी से पूरे वाहन की जांच की गई तो डाला के नीचे बने चैंबर दिखने लगे।
जांच करने पर वहां अलग अलग चेंबर में रखे 65 पैकेट जब्त किए गए जो खाकी रंग के पेपर व टेप से पैक किए गए थे। इसका कुल वजन 260 किलो है जिसकी बाजार कीमत 25 लाख रूपए आंकी गई है। पूछताछ में चालक ने अपना नाम किशनलाल मीणा तथा कंडेक्टर ने राजेश मीणा दोनों निवासी राजस्थान बताए। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से कुल तीन मोबाईल व कुछ नगदी बरामद की गई है।

ज्ञात हो कि गांजा तस्कर तस्करी के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कुछ सालों पहले तक छोटे छोटे वाहन कार, जीप व अन्य वाहन से ही गांजे की तस्करी की जा रही थी लेकिन पिछले चार सालों से गांजा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तक बड़े वाहनों में भर कर ले जाया जा रहा है। पिछले साल चारामा में बड़े से कंटेनर वाहन में गांजा पकड़ाया था। इसमें भी चेंबर बना हुआ था।

कांकेर में भी तीन बार ट्रक में चेंबर में गांजा की तस्करी करते पकड़ा जा चुका है। गांजा ले जाने पर एक जैसा रिस्क होने के कारण तस्कर अब बड़े वाहन में बड़ी खेप ले जा रहे हैं। पुलिस ने गांजा ले जा रही ट्रेलर को भी जब्त किया है। ट्रेलर मालिक का नाम सुवालाल जाट निवासी राजस्थान है। इससे संपर्क किया जा रहा है। वाहन की कीमत 15 लाख रूपए आंकी गई है। वाहन में बने चेंबर को देख स्पष्ट है कि इसकी जानकारी वाहन मालिक को भी है।

Spread the word