November 22, 2024

कोरबा : टीकाकरण केंद्रों को लेकर है असमंजस ! कहाँ कहाँ लग रहा कोरोना का टीका ? देखें सूची

कोरबा 14 अप्रैल। कोरबा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच यह देखने को मिल रहा है कि टीकाकरण के लिए योग्य लोगों में टीकाकरण केंद्रों को लेकर जानकारी का अभाव है व असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ज्यादातर लोगों को टीकाकरण केवल ज़िला अस्पताल या पुराना बस स्टैंड स्थित रानी धनराज कुंवर (धर्म) अस्पताल में होने की ही जानकारी है। जानकारी के इस अभाव को दूर करने हेतु प्रशासन की ओर से सूची जारी की गई है जिनमे अन्य टीकाकरण केंद्रों की जानकारी दी गई है। टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने हेतु अब जिला अस्पताल व धर्म अस्पताल से अलावा कोरबा के विभिन्न अस्पतालों, उपस्वास्थ्य केंद्रों व चिकित्सालयों में भी टीकाकरण किया जा रहा है।

कोरबा में यहाँ लग रहा कोरोना का टीका

  1. जिला अस्पताल
  2. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा
  3. सीएसईबी पश्चिम अस्पताल
  4. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर
  5. NTPC अस्पताल
  6. सिंचाई कॉलोनी डिस्पेंसरी
  7. SECL बांकीमोंगरा अस्पताल
  8. SECL विकासनगर अस्पताल
  9. बलगी डिस्पेंसरी
  10. आदर्श नगर डिस्पेंसरी
  11. उपस्वास्थ्य केंद्र गेवरा
  12. उपस्वास्थ्य केंद्र भैरोताल
  13. उपस्वास्थ्य केंद्र घुड़देवा
  14. उपस्वास्थ्य केंद्र कुदरीपारा
  15. सीएसईबी पूर्व अस्पताल
  16. रेलवे अस्पताल सीतामणी
  17. SECL मुड़ापार अस्पताल
  18. उपस्वास्थ्य केंद्र ददारखुर्द
  19. उपस्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर
  20. उपस्वास्थ्य केंद्र कोहड़िया
  21. उपस्वास्थ्य केंद्र रामपुर
  22. उपस्वास्थ्य केंद्र 15 ब्लॉक, तुलसीनगर सबस्टेशन के पास
Spread the word