September 20, 2024

वेलफेयर सोसायटी ने मरीजों के परिजनों को उपलब्ध कराया भोजन

कोरबा। 10 दिन के लिए किये गए लाकडाऊन के कारण सभी क्षेत्रों में समस्याएं हैं। खासतौर पर अस्पताल में मरीजों के परिजन दिक्कत महसूस कर रहे हैं। भाई कन्हैय्या वेलफेयर सोसायटी ने इनका ख्याल रखा है। उन्हें निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का काम 12 अप्रैल से शुरू किया गया। पहले भी इस तरह का कार्य सोसायटी के द्वारा किया जा रहा था।

लाकडाऊन के कारण सभी तरह के स्त्रोत बंद होने से दूर दराज से वास्ता रखने वाले मरीजों के परिजनों के लिए परेशानी है। मरीजों की छुट्टी होने तक उन्हें जरूरी काम से यहां रहना होगा। ऐसे में 2 समय का भोजन जरूरी है। सोसायटी ने इस जिम्मेदारी को समझते हुए मरीजों के परिजनों को सेवा जारी रखी है। टीपी गुप्ता ने बताया कि खास अवसरों पर मरीजों और उनके परिजनों के लिए कई तरह के व्यवंजन की व्यवस्था की जाती है, ताकि उन्हें खुश होने का मौका दिया जा सके।

Spread the word