September 20, 2024

स्टेंजर सहित अनेक सामान बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 15 अप्रैल। मनोरंजन केन्द्र मानिकपुर में आर्टिस्ट एसोसियेशन के कक्ष से किए गए सामानों की चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से काफी सामान बरामद किया गया है। दो चोरों ने मिलकर इस काम को अंजाम दिया था। मानिकपुर पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है, जो फिलहाल फरार है।

कोरबा शहरी क्षेत्र के कलाकारों ने विभिन्न कार्यक्रम देने के लिए अभ्यास को नियमित रखा है। इस इरादे से उन्होंने अभ्यास के लिए रिहर्सल रूम की व्यवस्था मानिकपुर क्षेत्र के अंतर्गत जेआरसी में कर रखी है। एक कमरे को इसके लिए लेने के साथ वहां पर आर्केस्टा में उपयोग आने वाले माईक से लेकर कनेक्शन वायर और म्यूजिक सिस्टम रखे गए थे। पुलिस ने बताया कि 10 अप्रैल की रात यहां चोरी हो गई थी। मौके से काफी सामान पार कर दिया गया था। इस बारे आर्टिस्ट एसोसियेशन की ओर से एफआईआर करायी गई थी। 457, 380 आईपीसी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध करने के साथ पुलिस अज्ञात तत्वों की खोज कर रही थी। इसके लिए पुलिस खुद जुटी हुई थी और मुखबीरों को भी सक्रिय किया था। एक सूचना पर काम करते हुए पुलिस को सफलता मिली। इस कड़ी में इसी इलाके में रहने वाले गौरी शंकर भारद्वाज 20 वर्ष पिता भागू भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया। उसने अपने एक सहयोगी साहिल पिता अचल प्रसाद के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। इस आरोपी की तलाश की जा रही है।

Spread the word