November 22, 2024

प्रशासन ने माँगी दूसरे प्रदेशों से वापस लौटे लोगों की जानकारी

तीस मार्च या उसके बाद अन्य प्रदेशों में आयोजित बड़े आयोजनो में शामिल लोगो से जानकारी देने की अपील

कोरबा 17 अप्रेल 2021। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरबा ज़िला प्रशासन ने तीस मार्च 2021 या उसके बाद अन्य प्रदेशों के बड़े मेलों,या आयोजनो में शामिल होकर लौटे लोगों से विस्तृत जानकारी माँगी है।कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल में कोरबा जिले में लौटे ऐसे सभी लोगों से अपनी यात्रा का पूरा डिटेल प्रशासन के साथ जल्द से जल्द साझा करने की अपील लोगों से की है। श्रीमती कौशल ने कहा है कि देश के दूसरे राज्यों में आयोजित मेला, बड़े सम्मेलन या अन्य वृहद् आयोजनो में शामिल होकर लौटे लोगों के कोरोना संक्रमित होने और उनसे परिजनों तथा दूसरे लोगों के भी संक्रमित होने की सम्भावना है। ऐसे लोग स्वयं अपनी यात्रा की जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करायें, ताकि उनको और उनके परिजनों को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए प्रयास किए जा सकें।
अन्य प्रदेशों में आयोजित वृहद् कार्यक्रमों और सम्मेलनों, मेलों में शामिल होकर तीस मार्च या उसके बाद कोरबा लौटे यात्री अपनी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में ज़िला कार्यालय के कोविड कंट्रोल रूम नम्बर 23 में दे सकते है। यात्री अपनी जानकारी कंट्रोल रूम के फ़ोन नम्बर 07759-224608 पर या ई मेल steno2adm@gmail.com पर भी भेज सकते है। जानकारी में यात्रियों को अपने नाम पता मोबाइल नम्बर के साथ यात्रा में जाने और वापस लौटने की तिथि,गंतव्य जगह, सह यात्रियों की संख्या , नाम ,पता भी बताना होगा ।ऐसे सभी यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाने और उनसे अन्य लोगों को कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतज़ाम किए जाएँगे।

Spread the word