November 25, 2024

कोरोना के खौफ से स्कूल कॉलेज बंद पर चल रहे समर कैम्प

कोरबा। कोरोना वायरस को लेकर शासन-प्रशासन फुल अलर्ट है। भीड़-भाड़ वाले संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। यहां तक कि स्कूल, कालेज सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके बावजूद कुछ स्कूल संचालक समर कैम्प के नाम पर नौनिहालों को कोरोना वायरस के खतरे के बीच स्कूल व संबंधित स्थल बुला रहे हैं।
जिले में कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरती जा रही है जिसे लेकर प्रशासन ने एडवायजरी भी जारी की है। लेकिन कुछ लोगों पर इस एडवायजरी का कोई खास असर नहीं है। खासकर समर कैम्प के नाम पर नन्हें-मुन्हें सैंकड़ों बच्चों को एक स्थान पर एकत्रित कर स्वीमिंग, पेंटिंग सहित अन्य विधा सिखाई जा रही है। समर कैम्प की बात की जाए तो टीपी नगर में एक ऐसा आयोजन हो रहा है। वहीं दीपका क्षेत्र के एक स्कूल में भी बच्चों का समर कैम्प जारी है, जहां 100 से 120 बच्चे रोजाना पहुंचते हैं। लेकिन इसके बावजूद उक्त संस्थान संचालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिल रही है। कोरोना वायरस के खतरे के बीच नन्हें मुन्हों को समर कैम्प में भेजने अभिभावक भी परहेज नहीं कर रहे हैं। अगर आयोजन के बाद किसी बच्चे को शिकायत हुई तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा?

Spread the word