November 22, 2024

कश्मीर भारत का अंग है यह डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कारण ही संभव हुआः हितानंद

कोरबा 23 जून। भारतीय जनता पार्टी एवं नरेंद्र मोदी विचार मंच के द्वारा आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। संगोष्ठी का आयोजन किया गया उपस्थित वक्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहां की जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष रहे डॉक्टर साहब विचारों के लिए जीते थे देश की अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के उन्होंने अपना बलिदान दिया त्याग तपस्या और बलिदान की वह मूरत थे। एक देश में दो निशान दो विधान दो प्रधान नहीं चलेगा इसके लिए उन्होंने संघर्ष किया, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है बगैर परमिट के मैं वहां जाऊंगा ,भारत का तिरंगा फराउंगा, इस नाते उन्होंने कश्मीर में प्रवेश किया जहां उनकी संदेहास्पद मृत्यु हुई। हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए।

उक्त कार्यक्रम के दौरान हितानंद अग्रवाल (नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कोरबा), सुमित तिवारी (मंडल महामंत्री भाजपा बालको, सुरेश शर्मा (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विधि प्रकोष्ठ/जिला महामंत्री नमो), किरण भान शांडिल्य (संयोजक विधि प्रकोष्ठ नमो), पोखन राठौर, संपत यादव, आशीष श्रीवास्तव, यज्ञ नारायण यादव, राजेश द्विवेदी, विवेक सिंह, विवेक गौतम, कमलेश बहोरपे, विजय सोनी, प्रवीण उपाध्याय, सोनू राव, पुष्पराज सिंह, केशव कुमार साहू, अविनाश अग्रवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word