November 22, 2024

शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 7 जुलाई। गत 5 जुलाई 21 को एक पीड़ित महिला द्वारा चौकी सीएसईबी उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया था कि वर्ष 2019 में पीड़िता की जान पहचान फेसबुक पर आरोपी रजनीश कुमार पटेल के साथ हुई थी। उसके बाद माह जून 2019 में आरोपी रजनीश कुमार पटेल द्वारा पीड़िता को शादी करने का पूर्ण आश्वासन देकर शारीरिक संबंध बनाया गया। तदुपरांत आरोपी द्वारा पीड़िता को शादी करने का झांसा देते हुए टालमटोल करते आ रहा था तथा पीड़िता द्वारा शादी करने हेतु कहे जाने पर अब साफ तौर पर इंकार कर रहा था।

पीड़िता की रिपोर्ट पर चौकी सीएसईबी थाना कोतवाली जिला कोरबा में आरोपी रजनीश पटेल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 592-21धारा 376-2,417 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था तथा अपराध की कायमी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया था। मामले की गंभीर प्रकृति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के पर्यवेक्षण में प्रकरण के आरोपी के जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विवेक शर्मा एवं चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह को निर्देशित हुआ था। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह द्वारा अपने हमराह स्टाफ की मदद से आरोपी रजनीश कुमार पटेल पिता मैकूलाल पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम पंप हाउस जिला कोरबा को अपराध कायमी के महज 3 घंटों के भीतर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही उपरांत मामले के आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त प्रकरण में चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक भागीरथी चौधरी, आरक्षक देव नारायण कुर्रे, महिला आरक्षक अमरोतिन कुर्रे की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही है।

Spread the word