November 25, 2024

बारिश में खुली नाली निर्माण की पोल


कोरबा 7 जुलाई। रविवार दोपहर बाद मौसम आये बदलाव से तेज बारिश से लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य सडक किनारे बनाये गये नाली मे बारिश के पानी भरने से नाली का पानी मुख्य सड़क पर दो से तीन फिट पानी भरा रहा, जिससे सड़क में चलने वाले वाहन रूके रहे तथा पानी कम होने पर आवागमन शुरू हुआ । वहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए गये नाली निर्माण में अनियमितता की पोल खुल कर सामने आ गई।

नगर पंचायत छुरीकला के मुख्य सड़क के दोनों किनारे बरसात की पानी निकासी के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा आर सी सी नाली बिना मापदंड के बनाए गये है तथा नाली आधे अधूए छोड दी गई है जिसमें आये दिन लवारिस जानवर गीरने लगे है। नाली मे पानी बहने के लिए ढलान नहीं दिये जाने से बरसात के पानी बह नहीं पा रही है तथा नाली उपर से पानी मुख्य सडक पर बहकर भरने से लोगों को आने जाने मे परेशानी हो रही है। रविवार दोपहर तेज मूसलाधार बारिश होने से सडक किनारे बनाए गये नाली के पानी मुख्य सडक पर तालाब की तरह भरा रहा, सड़क में पानी भरने से आस पास दुकान संचालकों को भारी परेशानी झेलनी पडी रही। बताया जाता सड़क किनारे बनाएं गये नाली निर्माण के मापदंड मामले को लेकर कुछ पार्षदों के अलावा नगरवासियों द्वारा आवाज उठायी गई थी परंतु तत्कालीन जिला कलेक्टर द्वारा मामले को संज्ञान मे नहीं लिए जाने से मनमाने ढंग से निर्माण कार्य की गई। जिसका भुगतान नगरवासी को भोगना पड़ रहा है। वहीं अधूरे पडे नाली को पूरा करने को लेकर विभाग द्वारा ध्यान नहीं दी जा रही है जिससे सड़क किनारे रहने वालोँ को बारिश होने पर परेशानीयों का सामना करना पड रहा है।

Spread the word