November 25, 2024

कोरबा 7 जुलाई। नगर के सभी वार्डो में वन विभाग द्वारा 15 प्रजाति के पौधों का निशुल्क वितरण करवाया जा रहा हैं । रेंजर अशोक मंनेवार ने जानकारी में बताया कि इस वर्ष 20 हजार से अधिक (15 प्रजाति के पौधों आम, नीबू, कटहल,निम,करंज,अमरूद, बॉस, अशोक,आंवला एवं अन्य )पौधों का वितरण करना है । पौधा वितरण 15 जून शुरू कर दिया गया हैं। अभी तक 5 हजार से अधिक पौधो का वितरण किया जा चुका है । एक व्यक्ति को 5 पौधे दिया जा रहा हैं । पोधो का वितरण इसलिए करवाया जा रहा है कि जलवायु का संतुलन बना रहे । घर घर हरे पौधों से सभी व्यक्ति को ऑ?सीजन मिले । पौधे वितरण चार पहिया वाहन में कुशल, मयाराम एवं विदेशी कर्मचारी लगे हुए है।

Spread the word