November 22, 2024

हेल्थ कार्ड देकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों का किया सम्मान

कोरबा 26 जुलाई। भारतीय मजदूर संघ के 67 वें स्थापना दिवस पर जिले में भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में सभी उद्योगों व संघो, महासंघों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय ताप विद्युत मजदूर महासंघ एनटीपीसी में सुरेंद्र राठौर की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें संघ के जिला मंत्री नवरतन बरेठए, उपाध्यक्ष सुरेश साहू, कोषाध्यक्ष आशाराम पटेल, सह.मंत्री जीपी सोनवानी उपस्थित थे।

संगठन ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों व उनके परिवार के लिए मेडिकल कार्ड देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनटीपीसी के महामंत्री महेंद्र कुमार ठाकुर ने किया। बालको में भी स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष शरद नायर, महासचिव हरीश सोनवानी, राम लाल चन्द्रा उपस्थित रहे। बिजली उत्पादन कंपनी पश्चिम में भी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान एपी साहू, शाखा अध्यक्ष एसके बंजारा, संगठन के वरिष्ठ सदस्य डी वेंकट राव, एनपी राठौर, डीएस अग्निहोत्री, शाखा सचिव हेतराम खूंटे उपस्थित रहे।

बिजली उत्पादन कोरबा पूर्व व बिजली कर्मचारी संघ महासंघ वितरण में स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें संघ चालक सत्येंद्र नाथ दुबे, सलिल शर्मा, नवरतन बरेठ यशवन्त राठौर ने भी सभी को भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संघ कार्यवाहक सत्येंद्र नाथ दुबे, सलिल शर्मा, नवरतन बरेठ, सुरेश चौबे, यशवंत राठौर, सचिव वितरण, नरेंद्र सिंह, खूंटे देशमुख, गजेन्द्र कौशिक, सतीश साहू, देवानंद बढ़ई उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश चौबे ने किया। एसईसीएल के चारों एरिया में भी स्थापना दिवस मनाया गया। दीपका में पर्यावरण मंच प्रभारी लक्षमण चंद्रा व कुसमुंडा में टिकेश्वर राठौर उपस्थित रहे। जिसमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जिले के प्रभारी सतीश राठौर उपस्थित रहे। रेलवे मजदूर संघ शाखा कार्यालय कोरबा में गोष्ठी का आयोजन कर दत्तोपंत ठेंगड़ी को याद किया गया।

Spread the word