November 24, 2024

मुंगेली : अवैध कार्यों को संरक्षण प्रदान कर रहे आरक्षकों पर कार्यवाही हेतु युवा कांग्रेस ने दिया ज्ञापन.. दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

मुंगेली। जनता के द्वारा लगातार कुछ आरक्षकों की शिकायत मिलने पर पदस्थ आरक्षक दयालदास गावस्कर, संजय यादव,प्रदीप साहू की शिकायत लेकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत। थाना सिटी कोतवाली में तैनात(पदस्थ) कुछ आरक्षकों द्वारा जो कि थाना चौकी में पदस्थ एवं पैट्रोलिंग ड्यूटी करते हैं और शासकीय वाहन एवं डीज़ल पेट्रोल का दुरुपयोग करते है एवं सभी प्रकार के अपराधियों तस्करों से संलिप्त एवं मिलीभगत है जैसे जुआ,सट्टा, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा और उक्त जघन्य अपराधियों से मिले हुए है जिनसे साप्ताहिक पाक्षिक एवं मंथली बांधकर मोटी रकम लेकर पुलिस विभाग में रहते हुए भी अपराधियों को संरक्षण देते है। वहीं जुआ,सट्टा, अवैध शराब, गांजा बेखौफ होकर खुलेआम एवं घरों के अंदर दबंगई से अपराध को अंजाम दे रहे है। जिससे सिटी कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों को बढ़ावा मिल रहा है।साथ ही निर्दोषों को जबरजस्ती जेल भेजने की धमकी दे कर मुचलका जमानत के नाम पर मोटी रकम की वसूली करते है। इस मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस विधानसभा मुंगेली के द्वारा पुलिस अधीक्षक (SP) को ज्ञापन सौंप कर शिकायत किया गया जिससे कि सिटी कोतवाली के अंतर्गत अपराधों पर लगाम लगाया जाए व कोतवाली क्षेत्र में शान्ति बनाया जा सके।

मुंगेली युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अजय साहू ने बताया की मुंगेली कोतवाली में पदस्थ कुछ आरक्षकों की शिकायत लगातार मिल रही थी जिनके संरक्षण से कुछ जघन्य अपराधी फल-फूल रहे है एवं इनके द्वारा आये दिन निर्दोष लोगों को परेशान कर रक़म वसूली कर रहे थे। जिसकी शिकायत युवा कांग्रेस द्वारा SP से की गयी है।
जिसमें युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मंजीत रात्रे,युवा कांग्रेस लोरमी विधानसभा उपाध्यक्ष दीपक चन्द्राकर,राहुल यादव,अजय यादव,धनेश्वर पठारी,गोपी रजक,व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word