November 23, 2024

आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर में 55 मरीज हुये लाभान्वित

कोरबा 11 अगस्त। स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के तहत 10 अगस्त 2021 मंगलवार को स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य, एवं असाध्य रोगों हेतु पतंजलि आरोग्य केन्द्र कोतरा रोड रायगढ़ में आयोजित निशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित चिकित्सक वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, पतंजलि आरोग्य केंद्र के संचालक लाल कुमार नायक, योग शिक्षिका शर्मिला नायक एवम शिविरार्थियों ने आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर एवम उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर पूजन अर्चन कर किया।

शिविर में अपनी सेवायें दे रहे आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा विशेषज्ञ पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित छत्तीसगढ़ प्रान्त के ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने शिविरार्थियों का उपचार करने के साथ साथ उनके लिए उपयोगी लाभकारी दिनचर्या, ऋतुचर्या, पथ्य, अपथ्य एवम आहार विहार के बारे में विस्तार से बताते हुए शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रदूषित वातावरण एवम आपाधापी भरे जीवन में स्वयं को स्वस्थ रखने के लिये सभी लोगों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाये रखना अति आवश्यक है तथा इसे बढ़ाने के लिये हमें आयुर्वेदिक जीवनशैली को अपनाना चाहिये। आयुर्वेदिक जीवन शैली को अपनाकर ही हम आजीवन आरोग्य रह सकते है। साथ ही उन्होंने अनियमित दिनचर्या एवं गलत आहार विहार को रोगों का मुख्य कारण बताते हुये उन्होंने रोगों से बचाव का सबसे सरल और आसान उपाय संतुलित भोजन और बेहतर दिनचर्या को बताया।

मरीजों की जांच करते हुए उन्होंने शिविर में मधुमेह ब्लड प्रेशर दमा, कैंसर, बवासीर, माइग्रेन, थायरॉइड, पथरी, अतिसार, निमोनिया, सभी प्रकार के वातजरोग, कफज रोग, पित्तज रोग, चर्मरोग तथा स्त्री, पुरुष एवम बच्चो के सभी प्रकार के सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य, एवं असाध्य रोगों से पीड़ित 55 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। शिविर में रोगियों के लिये उपयोगी योगाभ्यास ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, कटि सौंदर्य आसन, मंडूकासन, धनुरासन, शशकासन, सेतुबंध आसन, पादहस्तासन, वक्रासन, मर्कटासन, ग्रीवा संचालन तथा भस्त्रिका, कपालभाति, एवं अनुलोम-विलोम प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से विशेष व्यक्तिगत प्रायोगिक प्रशिक्षण योग शिक्षिका शर्मिला नायक द्वारा दिया गया। अंचलवासी मरीज भी अपने शहर में ही छत्तीसगढ़ प्रान्त के ख्यातिलब्ध चिकित्सक को पाकर अपने रोग से मुक्ति के प्रति आश्वस्त होते हुये चिकित्सक को एवं आयोजकों को अपने शहर में ऐसे शिविर के आयोजन करने के लिये धन्यवाद एवम साधुवाद दिया।

इस अवसर पर शिविर के आयोजक पतंजलि आरोग्य केंद्र के संचालक लाल कुमार नायक ने कहा कि बहुत से लोग हरिद्वार जाकर अपना इलाज कराना चाहते है पर बहुत से कारणों से एवम समयाभाव के कारण जा नही पाते ऐसे में हरिद्वार से प्रशिक्षित चिकित्सक ने यहां आकर अंचलवासियों को अपनी सेवाएं प्रदान की ऐसी सुविधा प्रदान करने के लिये उनका हृदय से धन्यवाद एवम आभार प्रकट करते हुए आगे भी ऐसे आयोजन प्रत्येक माह में कराने की बात कही। शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, योग शिक्षिका शर्मिला नायक तथा पतंजलि आरोग्य केंद्र के संचालक लाल कुमार नायक के अलावा नेत्रनंदन साहू,,अश्विनी बुनकर, राजेन्द्र साहू, देवसागर सिदार एवं मुरली यादव ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महवपूर्ण योगदान दिया।

Spread the word