November 23, 2024

महिला आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त तक

कोरबा 19 अगस्त। महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोरबा में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। महिला आईटीआई में प्रवेश के लिए 19 अगस्त से 25 अगस्त 2021 तक पुनः ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ अगस्त निर्धारित की गई थी। शहर के साथ दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को भी प्रशिक्षण का लाभ मिल सके इसके लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ाया गया है। प्रवेश के लिए इच्छुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी महिला आवेदक स्वयं अथवा किसी भी लोक सेवा केन्द्र च्वाईस सेंटर के माध्यम से संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाइट सीजी आईटीआई डॉट सीजी स्टेट डॉट जीओव्ही डॉट इन में जाकर पंजीयन एवं प्रवेश के लिए व्यवसाय का चयन कर सकते हैं।

अधीक्षक महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोरबा ने बताया कि शासकीय महिला आईटीआई कोरबा में ट्रेड कम्प्युटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट शेष सीट 10$11 एनसीव्हीटी, हिन्दी स्टेनोग्राफी शेष सीट 06$10 एनसीव्हीटी, स्यिुईंग टेक्नॉलॉजी कटिंग-टेलरिंग शेष सीट 16 एनसीव्हीटी तथा एससीव्हीटी, स्यिुईंग टैक्नॉलॉजी शेष सीट 17 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक एवं पात्र महिला अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। अधिक जानकारी के लिए संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाइट या कार्यालय महिला आईटीआई कोरबा से संपर्क कर सकते हैं।

Spread the word