October 2, 2024

500 लीटर डीजल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 25 अगस्त। खदान से डीजल चोरी कर रहे चोरों को पुलिस के पहुंचने की भनक लगने पर तब बोलेरो में भागने लगे पर पुलिस ने दो मार्ग में पीछा कर घेराबंदी की। इस बीच बोलेरो से कूद कर कुछ आरोपित भाग निकले, पर दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके पास से 500 लीटर डीजल बरामद किया गया है।

साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की खदानों से पुनः कबाड़ व डीजल चोरी की घटनाएं शुरू हो गई है। स्थिति यह है किक चोर गिरोह बनाकर घुस रहें और सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट करने के बाद घटना को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि पुलिस आरोपितों को पकड़ भी रही है, बावजूद चोरी की घटनाएं कम नहीं हो रही। सोमवार की रात पुनः चोरों का गिरोह एसईसीएल कुसमुंडा खदान में डीजल चोरी करने घुसा। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ चोर बोलेरो वाहन में डीजल चोरी करने खदान से घुसा है। पुलिस ने टीम बना कर खदान रवाना किया। इस बीच खदान के अंदर से एक बोलेरो वाहन बाहर निकलते हुए दिखाई। पुलिस को देख चालक दूसरे तरफ वाहन मोड़ भागने का प्रयास किया। तब पुलिस की दो टीम ने पीछा करते हुए अलग-अलग मार्ग से घेराबंदी की और आखिरकार वाहन रोकने में सफलता हासिल कर ली। वाहन रूकते ही कुछ युवक नीचे उतरे और भाग गए, पर पुलिस ने वाहन से दो युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों युवक ने अपना नाम महेंद्र कुमार चैहान पिता संतराम चैहान 38 वर्ष व जान सिह कंवर पिता धनराज सिंह कंवर 33 वर्ष दोनों निवासी ग्राम कपोट थाना पाली बताया। जांच में पुलिस ने वाहन से 40 लीटर क्षमता वाले 13 जरीकेन मे भरा हुआ डीजल लगभग 500 लीटर बरामद किया। डीजल व बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 12 आर 5788 को जब्त कर आरोपितों के खिलाफ धारा 41-1-4, 379 के तहत मामला कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले मे फरार शेष आरोपित व डीजल चोरी में संलिप्त अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Spread the word