November 27, 2024

बस्तर में हुआ बीजेपी के तीन दिनी चिंतन शिविर का आगाज

जगदलपुर 31 अगस्त। छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के चिंतन शिविर की शुरूआत बस्तर में हो चुकी है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी को लेकर बीजेपी के कई दिग्गज राष्ट्रीय नेता जगदलपुर में जुटे हुए हैं।

बीजेपी के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह-प्रभारी नितिन नवीन शामिल हैं। इनके अलावा राज्य के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय समेत पार्टी के बड़े दिग्गज नेता भी इस शिविर का हिस्सा हैं।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अभी ढाई साल बचे हुए हैं, लेकिन बीजेपी प्रदेश के राजनीतिक उठापटक की स्थिति को देखते हुए नजर अंदाज नहीं करना चाहती है। ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ विचार विमर्श के लिए गोपनीय बैठक रखी गई है। वहीं, बंद कमरे में पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता आगामी चुनावी रणनीति पर बातचीत करेंगे। ऐसे में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की बैठने की व्यवस्था बाहर पंडाल में की गई है। शिविर के आखिरी दिन पूरे संभाग के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।

बता दें कि इस बैठक में भाग लेने के लिए 30 अगस्त को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णु देव साय रायपुर से जगदलपुर सड़क मार्ग से संध्या पहुंचे। 30 अगस्त को ही वायुयान द्वारा प्रदेश भाजपा के महामंत्री विधायक नारायण चंदेल और दूसरे महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी इसके साथ ही प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विधायक बस्तर संभाग के प्रभारी शिवरतन शर्मा संध्या 3:00 बजे जगदलपुर पहुंचे। वहीं आज भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री छत्तीसगढ़ भाजपा की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी हैदराबाद से जगदलपुर दोपहर 12:00 बजे पहुंची।

31 अगस्त को ही भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री और छत्तीसगढ़ के संगठन प्रभारी शिव प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ ही केंद्रीय अनुसूचित जनजाति राज्यमंत्री रेणुका सिंह, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर, प्रेम प्रकाश पांडे समेत कई दिग्गज बस्तर पहुंचे। बैठक
होटल अविनाश इंटरनेशनल में होने जा रही है। साथ ही संगठन ने मोबाइल ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाया है।

Spread the word