November 22, 2024

लंबित समस्याओं को लेकर मजदूर संघ करेगा भूख हड़ताल

कोरबा 10 सितंबर। एसईसीएल कर्मियों की लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर औद्योगिक संबंध वार्ता के माध्यम से निराकरण की मांग की गई है, लेकिन इस ओर प्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इससे कर्मचारियों में प्रबंधन के प्रति गुस्सा है। इसको देखते हुए विरोध में अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ, बीएमएस, हसदेव क्षेत्र की ओर से महाप्रबंधक के समक्ष क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की गई है।

एसईसीएल कोयला खदान मजदूर संगठन के महामंत्री अशोक कुमार सूर्यवंशी ने प्रबंधन को पत्र जारी कर कहा है कि कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा व दीपका क्षेत्र में आंदोलन के समर्थन में एक सूचना-पत्र प्रेषित किया गया। समय रहते कोयला कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं का अगर निराकरण नहीं किया जाता है, तो सभी क्षेत्रों में क्रमिक भूख हड़ताल व अनशन किया जाएगा।

Spread the word