November 22, 2024

जिले में पर्याप्त मात्रा में रही बीज की उपलब्धता, लक्ष्य से अधिक हुआ बीज का भण्डारण

चालू खरीफ सीजन में 19 हजार क्विंटल से अधिक बीज किसानों को किया गया वितरित

कोरबा 14 सितंबर। चालू खरीफ सीजन में जिले के किसानों को पर्याप्त मात्रा में बीज की उपलब्धता रही। खरीफ बुआई के लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सोसायटियों में पर्याप्त मात्रा में बीज का भण्डारण किया गया। बीज वितरण जिले के 41 सहकारी समितियों, कृषि विभाग, मिनी किट के रूप में, प्रदर्शनी फसल के लिए, उत्पादन कार्यक्रम के तहत, कृषि विश्वविद्यालय एवं निजी कृषि केन्द्रों के माध्यम से किया गया। पर्याप्त मात्रा में बीज की उपलब्धता के कारण जिले के किसानों द्वारा 19 हजार 464 क्ंिवटल बीज का उठाव किया गया है। निर्धारित लक्ष्य 20 हजार 575 क्विंटल की तुलना में 21 हजार 720 क्विंटल बीज का भण्डारण किया गया है। जिले में अच्छी मानसूनी बारिश के कारण खेती-किसानी के काम के लिए किसानों का बीज उठाव में अच्छा रूझान रहा है। समितियों में पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध होने के कारण किसानों को अपने खरीफ फसलों के लिए बीज की कमी नहीं हुई।

उपसंचालक कृषि ने बताया कि धान, मक्का, रागी, जैसे अनाजी फसलों के 19 हजार 144 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है। अरहर, उड़द, मूंग, कुलथी जैसे दलहनी फसलों का 166 क्विंटल बीज किसानों को वितरित किया गया है। तिलहनी फसलों में शामिल सोयाबिन, मंूगफली, तिल का 15 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है। इसी प्रकार जैविक खाद बनाने के काम में आने वाले सन एवं ढेंचा के 137 क्विंटल बीज का वितरण किया गया हैै। खरीफ मौसम में किसानों को वितरित करने के लिए अनाज, दलहन एवं तिलहन बीज सहकारी समितियों के साथ निजी क्षेत्र के कृषि केन्द्रों में भी बीज भंडारित किये गये हैं। खरीफ सीजन में किसानों के फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज का भण्डारण किया गया है। इस खरीफ सीजन धान के 21 हजार 226 क्ंिवटल बीज, मक्का के 15 क्विंटल बीज एवं रागी के 40 क्ंिवटल बीज का भण्डारण किया गया है। इसी प्रकार दलहनी फसलों में अरहर बीज 68 क्विंटल, उड़द बीज 75 क्विंटल एवं मूंग बीज 29 क्विंटल भण्डारित किया गया है। तिलहनी फसलों के अंतर्गत मूंगफली बीज 11 क्विंटल एवं तिल बीज चार क्विंटल भण्डारित किया गया है। सन एवं ढेंचा के 249 क्विंटल बीज का भी भण्डारण किया गया है।

Spread the word