November 22, 2024

दशहरा चार और दीपावली में पांच दिनों का अवकाश

कोरबा 6 अक्टूबर। शिक्षा विभाग ने आगामी दिनों में शुरू हो रहे त्यौहारी सीजन के लिए तय किए गए स्कूलों के अवकाश की तिथि घोषित कर दी है। इस बार दशहरा चार तो दीपावली का अवकाश पांच दिनों का होगा। दोनों त्यौहारों के लिए जारी अवकाश के अंतिम दिन के ठीक बाद रविवार पड़ रहा, जिससे स्कूल सीधे सोमवार को खुलेंगे और इस तरह एक अतिरिक्त छुट्टी मिल सकेगी।

लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त की ओर से शैक्षणिक सत्र 2021.22 के लिए विभिन्ना शिक्षण संस्थाओं के लिए इस वर्ष दिए जाने वाले अवकाश के संबंध में यह दिशा.निर्देश जारी किए हैं। 16 जून 2021 से 30 अप्रैल 2022 तक वर्तमान शिक्षा सत्र के लिए की गई अवकाश की घोषणा में दशहरा व दीपावली समेत शीतकालीन एवं ग्रीष्म कालीन अवकाश की तिथियां भी शामिल हैं। विभाग मुख्यालय से जारी शैक्षणिक कैलेंडर में अवकाश का लाभ शासकीय स्कूलोंए अनुदान प्राप्त एवं गैर अनुसाद प्राप्त शिक्षण संस्थाओंए डीएड.बीएड व एमएड कालेजों में लागू रहेगा। इस वर्ष दशहरा अवकाश चार दिन का होगाए जो 13 से 16 अक्टूबर रहेगा। इसके एक दिन बाद रविवार होने से बच्चों को एक दिन की अतिरिक्त छुट्टी मिलेगी। इसी तरह दशहरा के दस दिन बाद अगले माह पड़ रही दीपावली पर बच्चों को पांच दिन का अवकाश मिलेगा, जो दो से छह नवंबर के बीच होगा और इसके एक दिन बाद भी रविवार की छुट्टी होने से एक दिन अतिरिक्त अवकाश मिलेगा।

Spread the word