November 22, 2024

पहाड़ी पर गिरी गाज, 9 बकरी की मौत 4 चरवाहे झुलसे

कोरबा 7 अक्टूबर। पाली के रालाडोगरी पहाड़ पर बुधवार की दोपहर गाज गिरी। इस दौरान वहां चर रहे 9 बकरी की मौत हो गई। वहीं 4 चरवाहे झुलस कर घायल हो गए।

पाली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बतरा के आश्रित मोहल्ला कटेलीपारा के रालाडोगरी पहाड़ी पर गांव के कुछ चरवाहे अपनी बकरी और गाय को लेकर चराने गए थे। दोपहर में अचानक मौसम बदला। गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी। तब चरवाहे भीगने से बचने पेड़ से नीचे खड़े हो गए। वहीं मवेशी भी आसपास खड़े थे। इसी दौरान वहां गाज गिरी। इससे 9 बकरियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं कुटेलीपारा के चरवाहे अक्षय सोनी व लक्ष्मण सोनी समेत बिझराभौना का जितेंद्र व एक अन्य चरवाहा झुलस गए। घटना के दौरान बचे चरवाहों ने 108 को सूचना दी। इसके बाद संजीवनी एक्सप्रेस से सभी को पाली अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उनकी स्थिति गंभीर देख उन्हें सिम्स बिलासपुर रेफर किया। गौरतलब है कि अभी भी बारिश की वजह से गाज गिरने की घटना हो रही है।

Spread the word