November 21, 2024

आंबा कार्यकर्ताओं को 50 लाख का बीमा कव्हर

कोरबा 19 अक्टूबर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को 50 लाख रुपए का बीमा कव्हर दिए जाने की सहमति दी गई है। इसके साथ ही इन कर्मियों को भविष्य में हड़ताल पर नहीं जाने की हिदायत देते हुए नियमानुसार कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में समय-समय पर आंदोलन एवं प्रदर्शन किए जाते रहे हैं। ज्वाइंट प्लेटफार्म ऑफ स्कीम वर्कर्स फेडरेशन्स के आह्वान पर 24 सितंबर को मांगों की पूर्ति के लिए देशव्यापी हड़ताल किया गया था। भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अवर सचिव द्वारा जारी पत्र के जरिए संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा समस्त डीपीओ एवं परियोजना अधिकारी को अवगत कराया गया है।

Spread the word