November 22, 2024

बालकोनगर पुलिस ने पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों को किया खुश

कोरबा 1 नवम्बर। पहाड़ी इलाकों में बसने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगो के बीच बालकोनगर पुलिस व मास्टर माइंड टीम ने पहुंचकर उनका हालचाल जाना और उनकी मूलभूत सुख सुविधाओं की जानकारी ली। यहां पर सभी को अपने हाथो से मिठाई खिलाकर उन्हें साड़ी, साल,पैंट शर्ट व बच्चों को चॉकलेट बिस्किट, मिठाई, फटाके देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी गई।

वन्य क्षेत्र ग्राम भुडूमाटी में विशेष संरक्षित पहाड़ी कोरवा परिवार सहित निवास करते हैं । जिन्हें दीपावली पावन पर्व के अवसर पर थाना प्रभारी बालको नगर निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा एवम बालकों के मास्टरमाइंड टीम के साथ पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना गया। उन्होंने बताया की गांव के कई लोगो का अब तक आधार कार्ड व राशन कार्ड नही बन पाया है। जिन्हें पुलिस अधिकारियों ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया। उनके द्वारा मौके पर उपस्थित महिला पुरुष व बच्चों को दीपावली पर्व के पूर्व साड़ी, साल, चॉकलेट, बिस्किट पेंट-शर्ट, के अलावा फटाका व मिठाईया भेटकर शुभकामनाएं दिया गया। साथ ही बच्चो को स्कूल भेजने की समझाईस दिया गया। मास्टर माइंड टीम लगातार ग्रामीण इलाकों मे कोरोना काल मे राशन वितरण के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों मे सौर लाइट लगा कर उनके घरों को रोशन कर रही है। माइंड टीम के इन नेक कार्यो की सराहना बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा द्वारा भी किया गया वही दीपावली की शुभकामनाएं भी दी गई।

Spread the word