September 21, 2024

एयरफोर्स भर्ती में अफसरों द्वारा गड़बड़ी, परीक्षा पास करने के बाद भी युवक को नहीं मिली जगह

कोरबा 26 नवम्बर। एयरफोर्स द्वारा सिविलियन हाऊस कीपिंग स्टाफ की चल रही भर्ती में अफसरों द्वारा गड़बड़ी किया जा रहा है। इसका खुलासा लिखित परीक्षा पास करने वाले शारदा विहार कोरबा निवासी उम्मीदवार मृणाल सरकार ने किया है। उसने परीक्षा पास कर ली थी और वेबसाइट पर डाली गई लिस्ट की जनरल कैटेगिरी में उसका नाम 8 वें नंबर पर था लेकिन परीक्षा पास होने के बाद भी न तो उसे कोई कॉल लेटर भेजा गया और न ही कोईअन्य सूचना दी गई। वहीं स्कील टेस्ट की तारीख निकल जाने के बाद जब वह अब एयरफोर्स भर्ती कार्यालय पहुंचा तो यहां चस्पायी गई लिस्ट में उसका नाम ही गायब कर दिया गया है। उसने शिकायत करनी चाही तो आला अधिकारियों ने मिलने से इंकार कर दिया और पुलिस में भी कोई सुनवायी नहीं हुई। मृणाल ने अंबाला एसपी के पास भी इसकी शिकायत कर दी है।

शिकायतकर्ता मृणाल सरकार पिता मनोज निवासी शारदा विहार पुलिस चौकी मानिकपुर कोरबा ने बताया कि उसने एयरफोर्स की ओर से अप्रैल 2021 में सिविलिन हाऊस कीपिंग स्टाफ की भर्ती संबंधी इंटरनेट पर विज्ञापन देखा था। इसके बाद उसने भी ऑफ लाइन आवेदन किया और 11 सितंबर 2021 को वह अंबाला कैंप के एलेक्जैंडरा रोड (सेनाक्षेत्र) पर स्थित एयरफोर्स स्कूल में लिखित परीक्षा दिया था। इसके बाद अक्टूबर महीने में लिखित परीक्षा का रिजल्ट निकला। जिस बारे में उसे पता नहीं चला। लेकिन अब नवंबर महीने में कुछ दिन पहले ही उसने इंटरनेट पर परीक्षा का रिजल्ट देखा तो पास लिस्ट में उसका रोलनंबर 472 जनरल कैटेगिरी में 8 वें नंबर पर था। इस लिस्ट के मुताबिक शार्ट लिस्ट यानी पास उम्मीदवारों को 18 अक्टूबर को सुबह 08 बजे अंबाला एयरफोर्स स्कूल में स्कील टेस्ट के लिए बुलाया गया लेकिन उसके पास लिस्ट में नाम आने के बावजूद न तो एयरफोर्स की ओर से कोई कॉल आयी और ना ही सूचना दी गई। इसी कारण 22 नवंबर को ट्रेन में अंबाला कैंट पहुंचा और सीधे एयरफोर्स के सिविल एडमिन कार्यालय में गया। वहां पहुंचने पर पता चला कि स्कील टेस्ट की तारीख 18 अक्टूबर से बढ़ाकर 22 अक्टूबर कर दी गई थी जो निकल चुकी है। उसने यहां पूछताछ की तो बताया कि एयरफोर्स स्कूल के बाहर शार्ट लिस्ट उम्मीदवारों की सूची लगी है। वह स्कूल के बाहर पहुंचा तो गेट के बाहर 70 शार्ट लिस्ट उम्मीदवारों की सूची लगी थी। इस सूची में उसका नाम ही गायब था। जबकि इंटरनेट पर दिए गए रिजल्ट की पहली शार्ट लिस्ट में जनलर कैटिगिरी में उसका 8वां नंबर था। ये दोनों लिस्ट भी उसके पास मौजूद है। इसके बाद उसने दोनों लिस्ट लेकर एयरफोर्स भर्ती के आला अधिकारियों से मिलने का प्रयास किया लेकिन उसे इंकार कर दिया। वह इस बारे में लिखित शिकायत लेकर कैंट थाने में पहुंचा तो यहा भी उसकी कोई सुनवायी नहीं हुई उसे गुमराह कर चलता कर दिया गया। इसके बाद मजबूरन मृणाल ने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज व अंबाला एसपी कार्यालय में इस गड़बड़ी की लिखित शिकायत दी है। मृणाल ने बताया कि उसके अलावा भी अन्य कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने लिखित पास कर ली थी और वह स्कील टेस्ट में नहीं पहुंचे तो उनकी जगह अधिकारियों ने अन्य उम्मीदवारों को इस सूची में शामिल कर दी।

Spread the word