November 23, 2024

कांग्रेस ने मंहगाई के विरोध में जनजागरण पदयात्रा कर किया प्रदर्शन

कोरबा 1 दिसम्बर। कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे जनजागरण पदयात्रा के तहत कुसमुंडा ब्लाक में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शिक्षा स्वास्थ्य, सड़के आदि सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए वायदा किया था, महिलाओं को भय मुक्त वातावरण, किसानों की आमदनी दुगनी करने तथा हर हाथ को काम देने का वायदा किया था लेकिन अभी तक वायदे पूरे नहीं हुए। अगर शीघ्र की महंगाई पर नियंत्रण नहीं किया तो विरोध और तेज होगा तथा प्रत्येक गली मोहल्ला में जाकर केंद्र सरकार की नाकामियां गिनाई जाएगी।

कुसमुंडा ब्लाक के वार्ड क्रमांक 59 व 58 में इमलीछापर से कुचेना मोड़ तक व विकासनगर में पदयात्रा कर देशभर में निरंतर बढ़ रही मंहगाई के विरोध में जनजागरण पदयात्रा कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष सनीष कुमार, कार्यक्रम प्रभारी धुरपाल सिंह कंवर, वार्ड पार्षद अमरजीत सिंह, बसंत चंद्रा, पूर्व पार्षद अंतराम प्रजापति, भुनेश्वरी देवी, प्रेमा चंद्रा, शत्रुहन श्रीवास, प्रभात सिह कंवर आदि ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इन कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सरसो तेल, सूर्यमुखी तेल, आटा, सब्जियां, सरिया, सीमेंट, खाद्य सामाग्री, कृषि औजार समेत अन्य सभी आवश्यक मूलभूत साम्रागियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है। केंद्र में सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा ने अच्छे दिन का सपना दिखाया था। पेट्रोल डीजल व खाद्य पदार्थो के दाम पर नियंत्रण रखने की बात कही थी, 15 लाख प्रति परिवार देने का वायदा किया था, पर सात साल बीतने के बाद भी कोई वादा पूरा नहीं हुआ। इस अवसर पर कुसमुंडा ब्लाक के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word