November 22, 2024

एबीवीटीपीएस से सेवानिवृत्त हुए अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं कर्मचारियों को दी गई भावभीनी विदाई

कोरबा 2 दिसम्बर। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस ) मड़वा से नवंबर माह में अतिरिक्त मुख्य अभियंता अब्दुल समद, कनिष्ठ पर्यवेक्षक ललित कुमार साहू एवं कन्हैया लाल साहू सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्ति हो रहे अधिकारी-कर्मचारियों को पॉवर कंपनी परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रभारी मुख्य अभियंता आलोक लकरा ने कहा कि श्री समद सीएंडआई के मास्टर रहे हैं। उन्होंने मड़वा विद्युत संयंत्र में अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है।

प्रभारी मुख्य अभियंता आलोक लकरा के हाथों सेवानिवृत्ति अब्दुल समद को स्मृति चिह्न व सेवा प्रमाण-पत्र भेंट किया गया। साथ ही अन्य कर्मचारियों को उनके वृत्तों में स्मृति चिह्न व सेवा प्रमाण-पत्र भेंट किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता रामजी सिंह, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता रजनीश जांगड़े व विनय दुबे, अधीक्षण अभियंता आर. अरविंद एवं सेवानिवृत अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसके नायक व सुनील विश्वास की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कांफ्रेंस हाल में आयोजित विदाई समारोह में प्रभारी मुख्य अभियंता ने सेवानिवृत्तजनों को स्वस्थ व सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी। अतिरिक्त मुख्य अभियंता रामजी सिंह ने कहा कि अब्दुल समद मिलनसार व हंसमुख इंसान हैं। यहां उन्होंने अपने व्यवहार से सबका दिल जीत लिया है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता रजनीश जांगड़े ने कहा कि श्री समद एक अच्छे टीम लीडर हैं। उन्होंने हमेशा अपनी तकनीकी टीम का नेतृत्व किया है।

विदाई समारोह में अपने अनुभव साझा करते हुए श्री समद ने धर्मपत्नी फिरोजा समद एवं परिवार के सदस्यों से मिले सहयोग व प्यार के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी, सुनील विश्वास ने भी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन करते हुए कल्याण अधिकारी आरएस टेकाम द्वारा सेवानिवृत्ति हो रहे सुनील विश्वास का संक्षिप्त जीवन परिचय का उल्लेख किया गया।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एके सिन्हा, नीरज वैश्य, एसडी द्विवेदी, कार्यपालन अभियंता अनिल साय, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके साहू, प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत समेत बड़ी संख्या में विभिन्न वृत्तों के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह के आयोजन में रामनारायण राठौर का विशेष सहयोग रहा।

Spread the word