October 4, 2024

सौर, कोलम एवं मवासी जनजाति का फोटो हैण्डबुक होगा तैयार

जनजाति से संबंधित लोग 8889729886, 9993646048 पर करें संपर्क

कोरबा 10 दिसंबर। आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सौर, कोलम एवं मवासी जनजाति का फोटो हैण्डबुक तैयार किया जाएगा। जनगणना 2011 के अनुसार कोलम एवं मवासी जनजाति बिलासपुर सहित कोरबा एवं कबीरधाम जिले में निवासरत् हैं। आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान क्षेत्रीय इकाई बिलासपुर ने कोलम एवं मवासी जनजाति के लोगों से आदिमजाति अनुसंधान कार्यालय के फोन नंबर 88897-29886, 99936-46048 पर सम्पर्क करने की अपील की है। कोरबा जिले में निवासरत कोलम एवं मवासी जनजाति के लोग उपरोक्त नंबर या आदिम जाति अनुसंधान कार्यालय बिलासपुर से संपर्क कर सकते हैं।

उपसंचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान क्षेत्रीय इकाई बिलासपुर ने बताया कि जनगणना 2011 के अनुसार सौर जनजाति की जनसंख्या जांजगीर-चांपा एवं रायगढ़ जिले में 228, कोलम जनजाति की जनसंख्या बिलासपुर एवं कबीर धाम जिले में 402 एवं मवासी जनजाति की जनसंख्या कोरबा एवं बिलासपुर जिले में 203 है। उपसंचालक आदिम जाति विभाग ने तीनों जनजाति के लोगों से कार्यालय या दिए गए फोन नंबर में संपर्क करने की अपील की है। जनजातियों की जानकारी संकलित होने के पश्चात सौर, कोलम एवं मवासी जनजाति का फोटो हैण्डबुक तैयार किया जाएगा।

Spread the word