November 7, 2024

कौशल विकास से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास

कोरबा 18 जनवरी। महिला सशक्तिकरण का श्रेष्ठ मंच है महिला शक्ति केंद्र। उक्त उद्गार रागिनी बैस परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास करतला ने शासकीय महाविद्यालय बरपाली के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग व महिला शक्ति केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महिला शक्ति केंद्र स्वयंसेवकों के आनलाइन प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक की आसंदी से व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से महिला शक्ति केंद्र योजना को लांच किया है, जिसमें कौशल विकास, रोजगार, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य और पोषण अवसरों के साथ ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शासन की योजनाओं के प्रचार.प्रसार के लिए नियुक्त किए गए स्वयंसेवको को 50 रुपये प्रति घंटे की दर से प्रतिदिन एक घंटे सेवा करने का मानदेय भी दिया जायेगा। ममता तुली परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विधवा, तलाकशुदा, निराश्रित आदि बेसहारा महिलाएं की वित्तीय सहायता देने के उद्देश्य से संचालित शक्ति स्वरूपा योजना, स्वावलंबन योजना, सक्षम योजना, ऋण योजना, संस्कार योजना, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, पोषण अभियान के बारे में जानकारी दी। शैलेंद्री साहू पर्यवेक्षक बरपाली ने बताया कि सुकन्या समृद्धि भारत की एक छोटी बचत योजना है। इसकी शुरुआत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत की गयी। इसके अंतर्गत माता-पिता या कानूनी अभिभावक कन्या के नाम से खाता खोल सकते हैं, इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए बच्ची की आयु सीमा 10 वर्ष से कम होनी चाहिए। अंजलि कौशिक परियोजना अधिकारी बरपाली, सभी प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर महिला शक्ति केंद्र स्वयंसेवक रेणुका पटेल जामपानी, अभिलाषा श्रीवास फरसवानी, बसंती महंत बरपाली, डोंगरी भाठा, सुहानी गोंड़ बरपाली, रितु जांगड़े संडैल, प्रभा कश्यप भैसा मुड़ा, बबीता साहू देवलापाठ, मिलेश्वरी कवर पकरिया, आंचल पटेल जमनीपाली, रंभा कवर मुकुंदपुर, अंजू खांडे गाड़ापाली, दिव्या पटेल रीवापार, रेशमा कचोरा, शालिनी पटेल अखरापाली, रूचि कंवर नवापारा, पकरिया, भारती कंवर दमखाचा, दिलाशा उरांव सरगबुंदिया, प्रिया कवर बुढ़ियापाली, अन्नापूर्णा महंत बैगापाली, दिव्या साहू सरगबुंदिया, पूजा कंवर खरवानी, शिवरात्रि कंवर सोहागपुर, पूर्णिमा मिरी कोथारी, आरती राजपूत रोगदा, नाका,अनीशा कंवर नवापारा, पठियापाली, अब्दुल रहमान शेख, सोहागपुर, ओम प्रकाश कंवर जर्वे, देवेंद्र पटेल तुमान, अक्ति सागर पुरैना, हिमांशु अनंत तरदा, बसंत कुमार लहरे लीमडीह, चरण सिंह मौहार, राकेश श्रीवास सूपातराई, अजय कुमार कंवर ढिटोरी, दुर्गेश्वरी कंवर सलिहाभाठा, चीकूदास रोगदा, नवापारा, कुंदन सिंह कंवर पहाड़गांव, चिचोली ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

Spread the word