November 22, 2024

इनोवेशन्स को बढ़ावाः पांच लाख रूपये तक मिलेगा अनुदान

ऑफलाईन- ऑनलाईन प्रस्ताव 15 फरवरी 2022 तक आमंत्रित

कोरबा 28 जनवरी। अपने नए व्यवसाय को स्थापित करने राज्य के इन्टरप्रोन्यूर्स को छ.ग. सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा। राज्य योजना आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं तथा नए उद्यमियों के आइडिया सौर बिजनेस प्रोजेक्टस को कमर्शियल स्तर पर विकसित करने के लिए मदद भी की जाएगी। इसके लिए राज्य योजना आयोग द्वारा अधिकतम 5 लाख रूपये का अनुदान भी स्वीकृत किया जाएगा। साथ ही विशिष्ट एवं आपवादिक नवाचार के लिए यह अनुदान राशि अधिकतम 10 लाख रूपये की सीमा तक बढ़ाई भी जा सकेगी। राज्य योजना आयोग द्वारा प्रदेश के नवाचारों को प्रोत्साहित करने और उनको वाणिज्यिक स्तर पर विकसित करने के लिए प्रस्ताव मंगाए गए है। प्रस्ताव ऑनलाईन-ऑॅफलाईन 15 फरवरी 2022 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

प्रस्ताव सम्बन्धी जानकारी राज्य योजना आयोग की बेवसाईट पर उपलब्ध है। इच्छुक नवाचारी उद्यमी निर्धारित प्रारूप में अपने व्यवसाय से संबंधित प्रोजेक्ट रिपोर्ट राज्य योजना आयोग के कार्यालय में उपस्थित होकर या डॉक द्वारा भी भेज सकते है। ऑनलाईन प्रस्ताव ई-मेल आईडी उेण्बहेचब/हवअण्पद पर सदस्य सचिव, योजना आयोग को भी भेजे जा सकते हैं। ऑनलाईन भेजे गए प्रस्ताव की एक प्रिंट प्रति जिला योजना एवं सांख्यकी कार्यालय कोरबा कमरा नं.- 29 कलेक्टोरेट परिसर में भी जमा करना होगा। इसके लिए अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 निर्धारित की गई हैं।

जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री मोहन कंवर ने बताया कि अपने इनोवेशन को कमर्शियल रूप में विकसित करने के लिए अनुदान पाने इच्छुक उद्यमी, शैक्षणिक संस्थाएं, शोध संस्थाएं, निजी संस्थान प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट 10 विषयों इन्टरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स, सोलर पी.व्ही. 5 जी तकनीक, आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस, डाटा एनालिटिक्स, ड्रोन एण्ड एप्लीकेशन्स, 3-डी प्रिंटिग, जीन एडिटिंग और नेनो टेक्नोलॉजी पर ही स्वीकार किए जाएंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी राज्य योजना आयोग के कार्यालय योजना भवन, नार्थब्लॉक, कैपिटल काम्पलेक्स सेक्टर-19 नवा रायपुर, अटल नगर से प्राप्त की जा सकती हैं।

Spread the word