November 7, 2024

फिर विवादों में कोरबा DMF.. अब काँग्रेसी नेता ने लगाया यह आरोप

➡️ अधिकारियों की निरंकुशता पर नही लग पा रही लगाम, अपनी ही सरकार में व्यथित हैं काँग्रेसी

कोरबा। कोरबा जिले के खनिज न्यास विभाग में गड़बड़ियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के खनिज न्यास मद का मनमाना दुरुपयोग किए जाने का आरोप फिर एक बार लगाया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अनंत ने यह आरोप लगाते हुए बताया कि जिले के विभिन्न जनपद पंचायतों के माध्यम से जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में सोलर लाइट लगाया जा रहा है परंतु उक्त कार्य का मूल्यांकन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के उपयंत्रीओं द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि सोलर लाइट या पैनल संबंधी किसी भी कार्य के लिए शासन द्वारा निर्धारित एजेंसी क्रेडा विभाग है परंतु जिला प्रशासन द्वारा यह कार्य क्रेडा विभाग के माध्यम से नहीं कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया की इस संबंध में जब उन्होंने क्रेडा विभाग से जानकारी मांगी तो विभाग ने लिखित में उन्हें जानकारी दी कि क्रेडा विभाग के द्वारा कोरबा जिले में किसी प्रकार का कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है, जबकि प्रशासनिक तौर पर सभी कार्यों के लिए विभाग निर्धारित किए गए हैं। श्री अनंत ने बताया की छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना में काम तो तीव्र गति से कराया जा रहा है परंतु जिले के अधिकारियों द्वारा प्रदेश सरकार को बदनाम करने की नियत से गलत तरीके से कार्य को पूर्णता प्रदान की जा रही है। वही जनपद पंचायत के अधिकारियों से चर्चा करने पर स्पष्ट तौर पर कह दिया गया कि इस संबंध में सारे निर्णय और निर्देश जिला स्तर पर हुए हैं जिनका हमें पालन करना पड़ता है, इसमें वह किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं कर सकते।

Spread the word