September 20, 2024

एसईसीएल कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

कोरबा 24 फरवरी। एसईसीएल दीपका खदान में दिनांक 20 फरवरी 2022 के रात्रि में एसईसीएल कर्मचारियों से मारपीट करने वाले 04 आरोपियों में से 03 आरोपी गिरफतार कर लिए गए हैं। एफआईआर के 05 घण्टे बाद ही आरोपी गिरफतार कर लिए गए। घटना में प्रयुक्त कैम्पर वाहन व डण्डे की गई जप्ती की गई है। आरोपियों को पूर्व में भी डीजल चोरी के मामले में जेल भेजा गया था।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20 फरवरी 2022 के रात्रि लगभग 09 बजे डम्फर आपरेटर फैयाज अंसारी, सुपर वाईजर ओमप्रकाश धुवाधपार, ओमप्रकाश रात्रि शिफट में दीपका खदान में डियूटी पर तैनात थे तभी उसी समय कैम्पर वाहन क्रमांक सीजी 12 एस 4308 में चार लोग इनके पास आये और डण्डा लेकर कैम्पर से उतरे और तीनों से पूछताछ करने लगे कि तुम कौन हो तीनों ने बताया कि हम एसईसीएल के कर्मचारी है इतना सुनते ही आरोपीगण तीनों को मॉ बहन की गंदी गंदी गालियॉ देते हुये डण्डे से मारने लगे मारपीट होता देख आसपास से गुजरने वाले वाहनों के ड्रायवर अपनी गाडी को रोके तो डर के मारे आरोपीगण अपने कैम्पर मे बैठकर भाग गये प्रार्थी फैयाज अंसारी की रिपोर्ट पर मामले में अजमानतीय धाराओं में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा आरोपीगणो की तत्काल गिरफतारी हेतु विशेष निर्देश दिये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के हमराह में टीम गठित की गई थी। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये कैम्पर वाहन क्रमांक सीजी 12 एस 4308 के मालिक से जानकारी ली गई उक्त जानकारी के आधार पर घटना कारित करने वाले व्यकितयों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त आरोपियों द्वारा घटना दिनांक को रात्रि में एसईसीएल दीपका खदान में चोरी की नियत से कैम्पर वाहन क्रमांक सीजी 12 एस 4308 से खदान अंदर घुसना बताये तथा प्रार्थी व गवाह द्वारा आरोपियों को देख लेने के कारण आरोपियों द्वारा प्रार्थी व गवाहों को लाठी व डण्डे से मारपीट करना स्वीकार किये है। मामले में आरोपियों को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले के 01 अन्य फरार आरोपी की पता तलाश जारी है।

नाम आरोपी- 01- पप्पू कुमार जांगडे पिता मंगल सिंह जांगडे उम्र 28 साल निवासी ग्राम चोढा चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा, 02- नाजिर खान पिता सलीम खान उम्र 21 साल निवासी नोनबिर्रा थाना दीपका जिला कोरबा, 03-अश्वनी कुमार कंवर पिता बुध्देश्वर कंवर उम्र 26 साल निवासी नोनबिर्रा थाना दीपका जिला कोरबा, 04-01 अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

Spread the word