November 8, 2024

लकी-ड्रा में कार जीतने का झांसा देकर साढ़े 14 लाख की ठगी.. FIR दर्ज

तखतपुर 02 अगस्त। लकी-ड्रा में कार जीतने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित रक्षा विभाग का रिटायर्ड कर्मी हैं. उन्होंने अज्ञात ठग के खिलाफ सकरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस को उसलापुर निवासी छेदीलाल पटेल ने बताया कि वह रक्षा विभाग के रिटार्यड कर्मी है. उसके मोबाइल पर किसी अंजान शख्स का कॉल आया. उसने लकी-ड्रा में कार जीतने का झांसा दिया, और अपने बातों में उलझाकर एटीएम का नंबर ले लिया. इसके बाद अलग-अलग ट्रांजेक्शन से साढ़े 14 लाख रुपए निकाल लिए. कुछ देर बाद मुझे ठगी का आभास हुआ. इसके बाद तत्काल बैंक में पड़ताल किया. खाते से साढ़े 14 लाख रुपए निकाल लिए थे.

इस ठगी के बाद छेदीलाल पटेल ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज कराई है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सकरी थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Spread the word