November 22, 2024

पुरस्कृत हुए स्वीप के तहत सांस्कृतिक स्पर्धा के विजेता विद्यार्थी

कोरबा 16 मार्च। कमला नेहरू महाविद्यालय में सोमवार को एक पुरस्कार वितरण आयोजित किया गया। महाविद्यालय संचालन समिति के सदस्य एवं सहसचिव सुरेंद्र लाम्बा व प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम में उन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने स्वीप योजना अंतर्गत मतदाताओं की जागरुकता के लिए हुई विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए। कार्यक्रम में विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।

इन प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए प्राचार्य डॉ.प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि शासन के निर्देश के तहत स्वीप योजना अंतर्गत कमला नेहरू महाविद्यालय द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें नुक्कड़ नाटक, रंगोली एवं नारा लेखन प्रतियोगिताओं के अलावा आम जनों में मतदान के प्रति जागरुकता का संचार करने अनेक सांस्कृतिक आयोजन भी आयोजित किए गए। इसी क्रम में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कमला नेहरू महाविद्यालय द्वारा जिला स्तरीय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता संस्था प्रांगण में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में भी कमला नेहरू महाविद्यालय प्रथम स्थान पर रहा। इसके साथ ही महाविद्यालय की स्वीप प्रभारी खुशबू राठौर व उनकी टीम की ओर से जागरुकता के इन विविध आयोजनों में अपने अथक प्रयासों से महाविद्यालय को अग्रणी स्थान दिलाया, नकद पुरस्कार प्राप्त करने वाले जिले के एकमात्र कॉलेज का खिताब भी हासिल किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना सिंह, भूगोल विभागाध्यक्ष अजय मिश्रा, छात्रसंघ प्रभारी एवं कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष अनिल राठौर, स्वीप प्रभारी खुशबू राठौर समेत अन्य प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread the word