November 23, 2024

सेवा व समर्पण के भाव से ही संवेदना की परिपक्वता संभव

विश्वविद्यालय से चयनित गोदग्राम में हुई गतिविधियों की पत्रिका का विमोचन   

कोरबा 26 मार्च। राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियां युवाओं के मन में गांव के प्रति लगाव पैदा करती हैं, सफल नागरिक बनने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को सेवा व समर्पण का भाव रखकर कार्य करना चाहिए तभी वे संवेदना व  परिपक्वता प्राप्त करेंगे।   

यह प्रेरक बातें अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा चयनित गोदग्राम पाली में वर्ष भर संपादित किये गए कार्यों के वार्षिक प्रतिवेदन के विमोचन के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने कहीं। शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी विवि के केंद्रीय ग्रन्थालय में विमोचन समारोह का आयोजन किया गया था। विमोचन समारोह में विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ एच एस होता, उप कुलसचिव श्रीमती नेहा यादव, कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर, रा से यो जिला संगठक कोरबा वाई के तिवारी, के एन कालेज संगणक विभाग के अध्यक्ष अनिल राठौर, कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय, व श्रीमती प्रीति द्विवेदी, डी पी विप्र शिक्षा महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी धनलाल जायसवाल, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक लाफा के कार्यक्रम अधिकारी  महाबीर प्रसाद चंद्रा आदि उपस्थित थे।  कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के लेखापाल परमेश्वर सिंह राठौर एकार्यालय सहायक विनोद कौशिक एभूपदेव चंद्राकर एदाताराम प्रजापति एगणतंत्र दिवस परेड में शामिल स्वयंसेवक लाकेश कुमार सिदार एहसनैन रब्बानी के अलावा बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित थे।

सेवा में युवा का समर्पण ही सुनहरे भारत का दर्पण

इस विशेष अवसर के बारे में बताते हुए प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि सेवा के लिए समर्पित युवा ही कल के सुनहरे और उज्ज्वल भारत का दर्पण हैं, जो एनएसएस के माध्यम से हमारे समाज को एक नए युग की ओर अग्रसर करने सजग एवं सक्रिय भूमिका निभा रहे। डॉ. बोपापुरकर के  मार्गदर्शन व रासेयो जिला संगठक कोरबा वाय के तिवारी के नेतृत्व में सत्र 2020 से कमला नेहरू महाविद्यालय की रासेयो इकाई के स्वयंसेवक कटघोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत पाली व ग्राम सोनपुरी को गोद लेकर सामुदायिक विकास, बच्चों, किशोरियों के स्वास्थ्य व पोषण, जल संरक्षण, पौधारोपण, कोविड टीकाकरण हेतु रैलीए नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन, व्यक्तिगत संपर्क से जागरूकता, भ्रम का निवारण, औषधीय पौधों का रोपण, स्व सहायता समिति के पदाधिकारियों व सक्रिय सदस्यों का सम्मान, वृद्ध जनों का सम्मान, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य के लिये पीटी, योग का नियमित अभ्यास, ब्लू ब्रिगेड के अंतर्गत विविध गतिविधियों का संचालन कर रहे।

बेटी बचाओ, एनजीजीबी के लिए सतत सेवाएं

गोदग्राम प्रतिवेदन का विमोचन डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता के मुख्य आतिथ्य तथा कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ, स्वयंसेवकों जयप्रकाश पटेल, शनिदेव,  शाश्वत शर्मा, पूजा गुप्ता, स्वाती राठौर, यदुनंदन सिंह, ने चयनित गोद ग्राम में, भारत सरकार व छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख कार्यक्रमों सुकन्या समृद्धि, बेटी बचाओ, नरवा गरवा घुरुआ बारी के तहत विविध गतिविधियों को पूरा करते हुए सतत सेवाएं दे रहे हैं।

Spread the word