November 22, 2024

उरगा पुलिस ने किया जुआरियों पर तबाड़तोड़ कार्यवाही

कोरबा 26 मार्च। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल, अति पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू तथा थाना प्रभारी उरगा श्री राजेश जांगड़े के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में 25 मार्च 2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कटरापारा जंगल एंव कनकी जंगल में दो अलग-अलग जगहों पर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुआ था। थाना प्रभारी उरगा राजेश जांगड़े द्वारा दो अलग-अलग टीम तैयार कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर दोनों टीमों द्वारा घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। कटरापारा जंगल में रेड कार्यवाही किये जहां कुछ जुआड़ियान पुलिस को देखकर भाग गये तथा छःजुआरी.अजय चन्द्रा पिता स्व दशरथ चन्द्रा उम्र 26 साल, तुलसीनगर सीएसईबी चन्द्रभुषण पटेल पिता रामलल्ला उम्र 25 साल, कृष्णा साहू पिता श्री वासुदेव साहू उम्र 26 साल,गुड्डु श्रीवास्तव पिता सम्भू श्रीवास्तव उम्र 25 साल, बाबू लाल गोंड़ पिता श्यामलाल उम्र 32 साल को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से कुल जुमला रकम 4180 रूपये, 52 पत्ती तास एंव एक बोरी फट्टी जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।     

इसी तरह कनकी जंगल में रेड कार्यवाही किया गया वहां भी छः जुआड़ियान मो. रफीक पिता शेख अलबक्शी अमित कुर्रे पिता अश्वनी कुर्रे उम्र 23 साल, हेमंत साहू पिता संतोष साहू उम्र 27 साल, दीपक दास पिता चन्दर दास उम्र 31 साल, विषम साहू पिता जगेश्वर उम्र 31 साल एवं नाशिम खान उम्र 32 साल को पकड़ा गया जिनके कब्जे एंव पास से कुल जुमला रकम 6600 रूपये, 52 पत्ती ताश एवं एक बोरी फट्ट जप्त किया गया है तथा जुआड़ियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर निरीक्षक राजेश जांगड़े, सउनि रामदुलार साहू, प्रआर. 877 अवधेश यादव, आर. 107 सूरज यादव, आर 814 रूपनारायण साहू, आरण् 770 राजकुमार साहू, आर.727 टुकेश कुमार यादव, आर 473 हितेश राव, आर 925 रामकुमार पाटले की सराहनीय भूमिका रही।

Spread the word