तुलसी टी. वी एस. में जुपिटर का नया मॉडल लॉन्च किया गया
कोरबा 14 अप्रैल। तुलसी टीवीएस में अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित टीवीएस जूपिटर का नया मॉडल जेडेक्स डिक्स एस एक्स सी मॉडल को लांच किया गया है। यह मॉडल आने के बाद अब जुपिटर सेगमेंट में कुल 9 मॉडल हो गए है। जुपिटर जेडेक्स डिक्स एस एक्स सी मॉडल में मोबाइल टाइप डिजिटल स्पीडोमीटर है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ है। कॉल डिटेल, एस एम एस डिटेल, नेविगेशन, के अलावा गाड़ी की लास्ट पार्किंग लोकेशन भी देखा जा सकता है। अपनी श्रेणी में पहली बार वॉइस एसिस्ट की भी सुविधा दी गई है जिससे हमें जिस किसी भी व्यक्ति से बात करनी हो तो यदि मोबाइल में नंबर नाम से सेव है तो नाम लेने पर कॉल कनेक्ट किया जा सकता है। इस मॉडल में इंटेलीगो टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिसमे यदि हम गाड़ी चलाते समय कहीं भी कुछ समय के लिए गाड़ी को रोकते हैं तो गाड़ी स्वयं से बंद हो जाती है और बिना सेल्फ दबाये कोई भी ब्रेक दबाकर हल्का एक्सीलेटर देने से गाड़ी स्टार्ट हो जाती है। जिसे ईंधन की बचत होती है। टीवीएस जूपिटर जेडएक्स डिक्स एस एक्स सी मे साइलेंट स्टार्ट, डिजिटल हेड लाइट, फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अप, 210mm का डिस्क ब्रेक, आगे और पीछे 12 इंच का एलॉय व्हील लगा है। फ्रंट में मोबाइल चार्जर के अलावा मोबाइल रखने के लिए छोटी डिक्की की भी सुविधा दी गई है। 275 एमएम का लेग स्पेस दिया गया है जिससे आप गाड़ी चलाते समय आराम की सवारी का आनंद लेते हैं, वक्त बेवक्त स्वयं ही गैस सिलेंडर सामने रखकर ला सकते हैं। चौड़ा और आरामदायक सीट जो उत्तम एवं अच्छी क्वालिटी के रेगजीन से सुसज्जित है। सीट के नीचे 21 लीटर क्षमता वाली डिक्की है जो बाजार करने के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी एवं लाभकारी साबित होती है। पीछे में जो शाकाप लगाया गया है वह मोनो इनवर्टर गैस फील्ड शॉकप है जिससे पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी आराम की सवारी का आनंद देती है। टीवीएस जूपिटर जेडएक्स डिस्क एसएक्सी में 110 सीसी का इंजन लगा है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तुलसी एजेंसी के संचालक केदारनाथ अग्रवाल ने बताया कि टीवीएस जूपिटर जेडएक्स एक्स एस एक्स सी मेरी संस्थान में दो अत्याधिक आकर्षित रंगों में उपलब्ध है। जिसका शोरूम कीमत ₹84333
रुपए है। जो मात्र ₹14990 के डाउन पेमेंट में उपलब्ध है, साथ ही एक्सचेंज की सुविधा भी दी जा रही है जिसमे किसी भी कंपनी की गाड़ी के बदले टीवीएस दिया जा रहा है ₹2100 एक्सचेंज बोनस के साथ।