November 24, 2024

केवायसी के नाम से आ रहे ठगों के कॉल, रहें सावधान

कोरबा 17 अप्रैल। डिजिटल युग में शातिर तत्वों के द्वारा कई तरीके से लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। पुराने फार्मूले बेमतलब होने के बाद अब नए तौर तरीके अपना जा रहे हैं और इनके जरिए चपत लगाने की कोशिश की जा रही है । बीएसएनल सिम ब्लॉक होने का झांसा देकर ठग अपनी दुकानदारी चमकाने का काम कर रहे हैं। पुलिस की साइबर सेल ने ऐसे मामलों को लेकर लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

पिछले कुछ दिनों में इस तरह की घटनाएं कोरबा क्षेत्र में हो चुकी हैं और कुछ लोगों के साथ ठगी हुई है। जानकारी के अनुसार बीएसएनल के नाम से ठगों के द्वारा लोगों को फोन किए जा रहे हैं और कहां जा रहा है कि उनके सिम ब्लॉक हो सकते हैं इसलिए केवाईसी किया जाए। लोगों को उनके मोबाइल पर लिंक भेजने और अगली प्रक्रिया करने के लिए मजबूर करने के साथ इस तरह के कारनामे को अंजाम दिया जा रहा है। जाने अनजाने में लोग इस प्रकार की घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। कोरबा में पुलिस की साइबर सेल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर कृष्णा साहू ने बताया कि लोगों को इस प्रकार के कॉल आने पर बहुत गंभीर होने की जरूरत नहीं। लोगों को याद रखना चाहिए कि कोई भी टेलीकॉम कंपनी एक बार सिम जारी करने के बाद बार-बार केवाईसी अपडेट करने के लिए नहीं कहती और ना ही किसी को कॉल करती। अलग.अलग स्तर पर लोगों को जागरूक करने की कोशिश पुलिस के द्वारा की जा रही हैं। साइबरसेल लोगों को यह बताने की कोशिश कर रही है कि ठगों की दुनिया फैली हुई है इसलिए लोगों को अनावश्यक रूप से आने वाले फोन कॉल अटेंड नहीं करने चाहिए और ना ही किसी लिंक को सपोर्ट करना चाहिए।

Spread the word