November 22, 2024

छ.ग.राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी ने हासिल किया चौथा स्थान

कोरबा 1 मई। विद्युत उत्पादन के मामले में देश भर के 33 स्टेट पावर प्लांट में छ्त्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी ने चौथा स्थान हासिल किया। कंपनी के संयंत्रों ने वित्तीय वर्ष 2021.22 में 70.40 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर पीएलएफ अर्जित किया, जबकि देशभर के सभी विद्युत गृहों का औसत पीएलएफ 58.86 प्रतिशत रहा। इसमें डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह डीएसपीएम कोरबा पूर्व संयंत्र ने 89.22 प्रतिशत पीएलएफ अर्जित करने का कीर्तिमान स्थापित किया है।   

भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण सीईए ने रिपोर्ट जारी की। इसमें डीएसपीएम का देश के सभी केंद्र राज्य व निजी उपक्रम ताप विद्युत गृहों में विद्युत उत्पादन के मामलें में चौथा स्थान रहा। जनरेशन कंपनी ने अपने संयंत्रों की उत्पादन क्षमता को बेहतर रखरखाव और क्वालिटी कोल प्रबंधन के जरिये उत्कृष्ट बनाया। कर्मचारियों.अधिकारियों की लगन व कर्मठता से यह उपलब्धि हासिल हुई। डीएसपीएम संयंत्र की यूनिट क्रमांक दो ने सर्वकालिक न्यूनतम विशिष्ट तेल खपत की श्रेणी में भी विशेष उपलब्धि हासिल की है। यूनिट दो में तेल खपत 0.0427 मिलीलीटर प्रति यूनिट रहाए जो छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित 0.5 मिलीलीटर प्रति यूनिट से बहुत कम है। इस उपलब्धि से जनरेशन कंपनी को लगभग 10.70 करोड़ रूपये की बचत हुई। डीएसपीएम विद्युत गृह की इकाई क्रमांक दो वर्ष में केवल एकबार ट्रिप हुई, जो कि न्यूनतम है और यह भी एक कीर्तिमान है। इसी तरह अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह, मड़वा संयंत्र की यूनिट क्रमांक दो ने सर्वकालिक न्यूनतम विशिष्ट तेल खपत 0.47 मिलीलीटर प्रति यूनिट दर्ज की तथा संयुक्त तौर पर सर्वकालिक 0.502 मिलीलीटर प्रति यूनिट का कीर्तिमान बनाया। छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी के नाम दर्ज इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं चेयरमेन अंकित आनंद ने जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एनके बिजौरा समेत अधिकारियों-कर्मचारियों के आपसी एकजुटता के साथ किए गए कार्य की उपलब्धि बताते हुए ऐसी उत्कृष्ट कार्यशैली को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

Spread the word